ETV Bharat / state

थाने में युवक को थर्ड डिग्री टॉर्चर, थाना प्रभारी निलंबित और तीन सिपाही लाइन हाजिर - चोरी के शक

महोबा में चोरी के शक में युवक की बेरहमी से अमानवीय मारपीट की गई. पुलिस इस मामले में कुछ और ही कहानी बता रही है. अब इस मामले में पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई है.

etv bharat
थाने में थर्ड डिग्री टॉर्चर और युवक की बेरहमी से हुई पिटाई
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 9:26 PM IST

महोबा: जिले में थाने के अंदर पुलिस की ओर से युवक पर थर्ड डिग्री टॉर्चर किए जाने का मामला सामने आया है. चोरी के शक में युवक की बेरहमी से अमानवीय मारपीट की गई. जिससे उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया है. युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, परिजनों ने ग्राम प्रधान पर साजिश करने और थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का आरोप है कि पहले अमानवीय तरीके से मारपीट की गई फिर घर में घुसकर नगदी जेवर ले गए हैं. जबकि पुलिस इस मामले में कुछ और ही कहानी बता रही है.

थाने में थर्ड डिग्री टॉर्चर और युवक की बेरहमी से हुई पिटाई

जनपद के श्रीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पवा में बीते दिनों पंचायत घर सहित 10 स्थानों पर चोरी के मामले में पुलिस शक के आधार पर भारत राजपूत को पकड़कर थाने ले गई थी. आरोप है कि पुलिस ने चोरी कबूलवाने के लिये युवक को थर्ड डिग्री टॉर्चर का इस्तेमाल किया. इसके बाद युवक की हालत बिगड़ते हुए पुलिस के हाथ -पांव फूल गए. थाना प्रभारी अनिल कुमार सहित पुलिस कर्मी बिना परिवार को बताए उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर द्वारा हालत नाजुक होने पर उसे रिफर कर दिया. इसके बाद पुलिस घायल को इलाज के लिए कानपुर ले गई है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

इसे भी पढ़ेंः इंसानियत हुई शर्मसार: मासूम की बेरहमी से पिटाई, वीडियो देख कांप उठेगी रूह

पीड़ित का पिता नत्थू और पुत्र श्रवण पुलिस के अमानवीय कृत्य को बताते हुए रो रहे हैं. पुलिस की मारपीट से युवक की हालत नाजुक होने की सूचना मिलते ही गांव की गलियों में भी सन्नाटा पसरा है. परिवार के लोग बताते हैं कि गांव के प्रधान से चल रही रंजिश के चलते ही प्रधान द्वारा चोरी के मामले में उसे फंसाया गया है.

आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने घर में आकर अभद्रता की और घर में रखें चार लाख की नकदी और जेवर भी ले गए. पुलिस पूछताछ के लिए भारत राजपूत को थाना लेकर गई जहां अमानवीय मारपीट कर थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया. इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने थाना प्रभारी अनिल कुमार को निलंबित कर दि या है. साथ सिपाही रोहित, उपेंद्र और आशीष को लाइन हाजिर कर दिया है. स्थिति को संभालने के लिए 4 थानों की पुलिस श्रीनगर में तैनात की गई है.
पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह का कहना है कि पवा गांव में हुई चोरी के मामले में भारत राजपूत नामक व्यक्ति पर ग्रामीणों ने शक जाहिर किया था. जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. सूचना मिलने के बाद कल जब पुलिस उसे पकड़ने पहुंची तो वह भागने लगा और जाकर डिवाइडर से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए कानपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. इस मामले में लापरवाही करने पर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया और अलग से एक जांच कराई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

महोबा: जिले में थाने के अंदर पुलिस की ओर से युवक पर थर्ड डिग्री टॉर्चर किए जाने का मामला सामने आया है. चोरी के शक में युवक की बेरहमी से अमानवीय मारपीट की गई. जिससे उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया है. युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, परिजनों ने ग्राम प्रधान पर साजिश करने और थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का आरोप है कि पहले अमानवीय तरीके से मारपीट की गई फिर घर में घुसकर नगदी जेवर ले गए हैं. जबकि पुलिस इस मामले में कुछ और ही कहानी बता रही है.

थाने में थर्ड डिग्री टॉर्चर और युवक की बेरहमी से हुई पिटाई

जनपद के श्रीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पवा में बीते दिनों पंचायत घर सहित 10 स्थानों पर चोरी के मामले में पुलिस शक के आधार पर भारत राजपूत को पकड़कर थाने ले गई थी. आरोप है कि पुलिस ने चोरी कबूलवाने के लिये युवक को थर्ड डिग्री टॉर्चर का इस्तेमाल किया. इसके बाद युवक की हालत बिगड़ते हुए पुलिस के हाथ -पांव फूल गए. थाना प्रभारी अनिल कुमार सहित पुलिस कर्मी बिना परिवार को बताए उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर द्वारा हालत नाजुक होने पर उसे रिफर कर दिया. इसके बाद पुलिस घायल को इलाज के लिए कानपुर ले गई है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

इसे भी पढ़ेंः इंसानियत हुई शर्मसार: मासूम की बेरहमी से पिटाई, वीडियो देख कांप उठेगी रूह

पीड़ित का पिता नत्थू और पुत्र श्रवण पुलिस के अमानवीय कृत्य को बताते हुए रो रहे हैं. पुलिस की मारपीट से युवक की हालत नाजुक होने की सूचना मिलते ही गांव की गलियों में भी सन्नाटा पसरा है. परिवार के लोग बताते हैं कि गांव के प्रधान से चल रही रंजिश के चलते ही प्रधान द्वारा चोरी के मामले में उसे फंसाया गया है.

आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने घर में आकर अभद्रता की और घर में रखें चार लाख की नकदी और जेवर भी ले गए. पुलिस पूछताछ के लिए भारत राजपूत को थाना लेकर गई जहां अमानवीय मारपीट कर थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया. इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने थाना प्रभारी अनिल कुमार को निलंबित कर दि या है. साथ सिपाही रोहित, उपेंद्र और आशीष को लाइन हाजिर कर दिया है. स्थिति को संभालने के लिए 4 थानों की पुलिस श्रीनगर में तैनात की गई है.
पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह का कहना है कि पवा गांव में हुई चोरी के मामले में भारत राजपूत नामक व्यक्ति पर ग्रामीणों ने शक जाहिर किया था. जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. सूचना मिलने के बाद कल जब पुलिस उसे पकड़ने पहुंची तो वह भागने लगा और जाकर डिवाइडर से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए कानपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. इस मामले में लापरवाही करने पर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया और अलग से एक जांच कराई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.