महोबाः जिले में एक शिक्षक द्वारा छात्र की बेहरमी से पिटाई का मामला सामने आया है. चरखारी विकास खंड अन्तर्गत के सलुआ गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक की कुर्सी छूने पर दलित जाति के छात्र को शिक्षक ने बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया. शिक्षक की पिटाई से घायल छात्र का इलाज 3 दिनों से जिला अस्पताल में चल रहा है. मामला संज्ञान में आने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी जांच कर कार्रवाई के बात कर रहे हैं.
खरेला थानाक्षेत्र के सलुआ गांव निवासी अमर सिंह श्रीवास का बेटा 7 वर्षीय सुरेश सिंह श्रीवास प्राइमरी विद्यालय में कक्षा 2 में पढ़ता है. छात्र सुरेश सिंह की मां अनीता देवी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि ' गुरुवार को प्राइमरी स्कूल में आई कार्ड बंट रहा था, इसी दौरान उसके बेटे ने कुर्सी पर हाथ रख दिया. इससे आक्रोशित होकर विद्यालय में तैनात शिक्षक हरवंश कुशवाहा ने बेरहमी से पीटकर उसके बेटे को घायल कर दिया.' अनीता देवी का कहना है कि 'उसके बेटे ने डर की वजह से दो दिन तक उसे कुछ नहीं बताया. तीसरे दिन बेटे की पीठ में सूजन आने के बाद उसने बताया कि कुर्सी छूने पर टीचर द्वारा पिटाई की बात उसने बताई. इस पर टीचर से मिलकर शिकायत की तो वह मेरे बेटे को चरखारी अस्पताल ले गए, जहां कुछ दवाएं दी गई. इसके अगले दिन बेटे की आंख में सूजन आ गई. इसके बाद बेटे को लेकर जिला अस्पताल में आई. यहां इलाज चल रहा है.' अनीता देवी का आरोप है कि आरोपी शिक्षक इलाज कराने का झांसा देकर बरगला रहा है. उल्लेखनीय है कि सुरेश सिंह श्रीवास की 5 पुत्रियों में इकलौते पुत्र अमर सिंह श्रीवास की हालत खराब होने से परिवार में मातम पसरा है.
बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. उन्होंने बच्चे की पिटाई करने वाले शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले की जांच बीओ को दी है, आरोप सिद्ध होते ही शिक्षक के ऊपर वैधानिक और विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि बच्चे का समुचित इलाज कराया जाएगा और जो भी जरूरत होगी मदद की जाएगी. इसके अलावा बीएसए ने शिक्षकों से अपील की बच्चों को पढ़ाएं उनके साथ मारपीट न करें.
इसे भी पढ़ें-किसानों के लिए मुसीबत बने नेपाल से आए जंगली हाथी, चट कर गए 25 लाख का गन्ना