महोबा: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के करहरा कलां गांव में अनियंत्रित डंपर ने पैदल जा रहे मां बेटे को रौंद दिया. हादसे में मासूम बेटे की मौके पर मौत हो गई. जबकि मां गम्भीर रूप से घायल हो गई. घायल मां को परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार न होने पर मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हादसे के शिकार परिवार को आर्थिक सहायता की मांग कर महोबा-चरखारी रोड जाम कर हादसे का सबब बने दोनों वाहनों में तोड़फोड़ कर दी.
सूचना मिलने पर जाम खुलवाने पहुंचे चरखारी कोतवाली के इंस्पेक्टर ग्रामीणों के हमले में गम्भीर रूप से घायल हो गए. इंस्पेक्टर के घायल होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. सूचना मिलने पर आनन-फानन में 3 थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची. सीओ सदर, सीओ चरखारी, एसडीएम चरखारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
यह है मामला
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के करहरा कलां गांव के पास का है. जहां गांव के रहने वाले राजकुमार की पत्नी निशा देवी अपने 4 साल के मासूम बेटे प्रविंद्र के साथ पैदल घर जा रही थी. निशा और प्रविंद्र जैसे ही गांव के पास बनी पुलिया के पास पहुंचे. तभी महोबा की तरफ से चरखारी की ओर जा रहे डंपर ने मां- बेटे को रौंद दिया. हादसे में मासूम प्रविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मां निशा गम्भीर रूप से घायल हो गई. जिसे परिजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने उसे झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने इंस्पेक्टर पर किया हमला
हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने हादसे का सबब बने दोनों वाहनों में तोड़फोड़ कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की मांग करते हुए महोबा-चरखारी रोड पर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर जाम खुलवाने पहुंचे चरखारी कोतवाली के इंस्पेक्टर ग्रामीणों के हमले में गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें साथी पुलिसकर्मियों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरखारी में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. ग्रामीणों के हमले में इंस्पेक्टर के घायल होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में सीओ सदर रामप्रवेश, सीओ चरखारी, उमेशचन्द्र, एसडीएम चरखारी राकेश कुमार मौके पर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें-खेत में काम करते समय किसान की तबीयत खराब, इलाज के दौरान मौत
एसडीएम चरखारी राकेश कुमार ने बताया कि तेज रफ्तार अनियंत्रित डम्फर ने पैदल जा रहे मां बेटे को रौंद दिया. हादसे में मासूम बेटे की मौके पर मौत हो गई. जबकि मां गम्भीर रूप से घायल हो गई. जिससे नाराज ग्रामीणों ने जाम लगा दिया. इसी बीच हमारे चरखारी कोतवाल के ऊपर हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.