महोबा: जिले में कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार कई कदम उठा रही है. तो वहीं अब समाजसेवी संगठन भी आगे आकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं. जिले में रविवार को एक कदम ह्यूमन डेवलपमेंट एंड वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा शहर के मुख्य चौराहों पर कोरोना का चित्र बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कर रहे सचेत
महोबा मुख्यालय के सबसे व्यस्ततम इलाके आल्हा चौक पर रविवार को एक कदम ह्यूमन डेवलपमेंट एंड वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा कोरोना का चित्र बनाकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव और उपायों के लिए जागरूक किया जा रहा है. इस अभियान के जरिए लोगों से अपील की जा रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगाकर ही घर से निकलें. साथ ही बिना काम घर से न निकलें और खुद के साथ ही अपने परिवार को सुरक्षित रखें.
चित्रण और स्लोगन के माध्यम से संदेश देने की कोशिश
कोरोना का चित्रण कराने वाले विनोद कहते हैं कि कोरोना को लेकर हर किसी में डर का माहौल है. प्रशासन और सरकार द्वारा इसके लिए अनेकों उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन हम लोगों की भी अपनी खुद की जिम्मेदारी बनती है कि कोरोना के प्रति सतर्क रहें. उन्होंने बताया कि प्रत्येक चीज हमारे मन पर सोचने पर प्रभाव डालती है, इसलिए यदि माहौल अच्छा होगा तो सब कुछ अच्छा होगा. चित्रण और स्लोगन के माध्यम से लोगों में जागरूकता आएगी तो लोग कोरोना महामारी संकट से निकल सकेंगे.