महोबा: जिले में कक्षा 9 की एक छात्रा ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्रा के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
छात्रा ने की आत्महत्या
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के शाहपहाडी गांव का है. गांव के रहने वाले शिवप्रसाद की बेटी पिंकी जीजीआईसी इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा थी. बीती देर रात अज्ञात कारणों के चलते पिंकी ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पिंकी को फांसी के फंदे पर झूलता देखा तो घर मे कोहराम मच गया. परिजनों में मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
मृतक छात्रा के परिजन जयसिंह राजपूत ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि जब उन्होंने देखा तो गले मे फांसी के निशान जरूर थे, लेकिन आधा शरीर कमरे के अंदर और आधा शरीर बाहर पड़ा था.
महोबा कोतवाली में तैनात दारोगा लक्ष्मी कांत शर्मा ने बताया कि एक किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी है, जिसका पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.