महोबा: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर रोज बढ़ता ही जा रहा है. वहीं जनपद में गुरुवार को एक कोरोना संक्रमित बैंक कर्मचारी की मौत हो गई. व्यक्ति एसबीआई बैंक में काम करता था, इनको तीन दिन पहले इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जिले में कोरोना से यह पहली मौत हुई है.
जनपद के सुभाष नगर का रहने वाला 35 वर्षीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कर्मचारी था. तीन दिन पहले युवक की तबीयत खराब होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. इनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.
कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन ने पूरे इलाके को सैनिटाइज कराकर 400 मीटर का एरिया हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है. बैंक कर्मचारी की मौत होने की पुष्टि जिलाधिकारी ने की है.