ETV Bharat / state

युवाओं के साथ अनशन पर बैठ गया दूल्हा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

महोबा में एक दूल्हा अनशनकारियों के साथ अनशन पर बैठ गया. यह दृश्य देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए. बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की मांगों को लेकर युवा अनशन कर रहे थे. इस दौरान वहां से बारात गुजर रही थी. युवाओं को अनशन करते देख दूल्हा भी उनसे प्रभावित हो गया और अनशन में शामिल हो गया.

अनशन पर बैठ गया दूल्हा
अनशन पर बैठ गया दूल्हा
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 10:38 AM IST

महोबा: जिला मुख्यालय के आल्हा चौक पर बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से नाराज युवा मांगों को लेकर अनशन कर रहे हैं. युवाओं द्वारा किए जा रहे अनशन को एक दूल्हे का भी समर्थन मिला है. बारात लेकर जा रहा दूल्हा युवाओं के इस अनशन से ऐसा प्रभावित हुआ कि वो घोड़े से उतरकर खुद अनशन स्थल पर जा बैठा और जनपद की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की मांग करने लगा. जिसने भी यह दृश्य देखा वह दूल्हे की प्रशंसा करता देखा गया.

पंडाल में युवाओं की भीड़ के बीच में सजा बैठा दूल्हा यह दृश्य किसी विवाह कार्यक्रम का नहीं है, बल्कि यह महोबा जिला मुख्यालय का आल्हा चौक स्थित सत्येमव जयते युवा सोच के बैनर तले जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने की मांग को लेकर चल रहा अनशनस्थल है. यहां पर सत्यमेव जयते युवा सोच संगठन के कार्यकर्ता पिछले 10 दिनों से जनपद की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से नाराज होकर अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे हैं. युवाओं ने चार सूत्रीय मांग शासन से की हैं.

अनशन पर बैठ गया दूल्हा

महोबा में रेफर सेंटर बन चुके जिला अस्पताल में डॉक्टरों और कर्मचारियों की कमी को पूरा किया जाए, साथ ही महोबा में एक 200 बेड का ट्रॉमा सेंटर बनवाया जाए. इसके अलावा अन्य मांगें भी शामिल हैं. युवाओं के इस अनिश्चितकालीन अनशन से एक दूल्हा इस कदर प्रभावित हुआ कि वह बारात ले जाते समय अचानक इन युवाओं के साथ अनशन स्थल पर आकर बैठ गया. बताया जाता है कि महोबा शहर का रहने वाला सचिन साहू अपनी बारात लेकर आल्हा चौक के रास्ते से गुजर रहा था. तभी उसकी नजर रात के अंधेरे में बैनर लगाकर बैठे अनशनकारियों पर पड़ी.

यह भी पढ़ें: आधी रात को पीएम मोदी निकले बनारस की गलियों में, किया काशी दर्शन

दूल्हा बैनर में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की गई मांगें देखकर इस कदर प्रभावित हुआ कि घोड़े से उतरकर सीधा अनशनकारियों के पास पहुंच गया. यह देखकर बाराती हैरान हो गए, तो वहां अनशनकारी दूल्हे का अपनत्व और साथ पाकर उत्साहित नजर आए. दूल्हा सीधा अनशनकरियों के बीच में पहुंच गया और उनकी मांगों को जायज बताते हुए उसने सरकार से इस पिछड़े जनपद में बेहतर स्वास्थ सेवाएं दिए जाने की मांग की. बहरहाल तकरीबन आधा घंटा तक दूल्हा अनशनकारियों के बीच बैठा रहा. इसके बाद वह घोड़े पर सवार होकर बारात लेकर रवाना हो गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

महोबा: जिला मुख्यालय के आल्हा चौक पर बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से नाराज युवा मांगों को लेकर अनशन कर रहे हैं. युवाओं द्वारा किए जा रहे अनशन को एक दूल्हे का भी समर्थन मिला है. बारात लेकर जा रहा दूल्हा युवाओं के इस अनशन से ऐसा प्रभावित हुआ कि वो घोड़े से उतरकर खुद अनशन स्थल पर जा बैठा और जनपद की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की मांग करने लगा. जिसने भी यह दृश्य देखा वह दूल्हे की प्रशंसा करता देखा गया.

पंडाल में युवाओं की भीड़ के बीच में सजा बैठा दूल्हा यह दृश्य किसी विवाह कार्यक्रम का नहीं है, बल्कि यह महोबा जिला मुख्यालय का आल्हा चौक स्थित सत्येमव जयते युवा सोच के बैनर तले जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने की मांग को लेकर चल रहा अनशनस्थल है. यहां पर सत्यमेव जयते युवा सोच संगठन के कार्यकर्ता पिछले 10 दिनों से जनपद की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से नाराज होकर अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे हैं. युवाओं ने चार सूत्रीय मांग शासन से की हैं.

अनशन पर बैठ गया दूल्हा

महोबा में रेफर सेंटर बन चुके जिला अस्पताल में डॉक्टरों और कर्मचारियों की कमी को पूरा किया जाए, साथ ही महोबा में एक 200 बेड का ट्रॉमा सेंटर बनवाया जाए. इसके अलावा अन्य मांगें भी शामिल हैं. युवाओं के इस अनिश्चितकालीन अनशन से एक दूल्हा इस कदर प्रभावित हुआ कि वह बारात ले जाते समय अचानक इन युवाओं के साथ अनशन स्थल पर आकर बैठ गया. बताया जाता है कि महोबा शहर का रहने वाला सचिन साहू अपनी बारात लेकर आल्हा चौक के रास्ते से गुजर रहा था. तभी उसकी नजर रात के अंधेरे में बैनर लगाकर बैठे अनशनकारियों पर पड़ी.

यह भी पढ़ें: आधी रात को पीएम मोदी निकले बनारस की गलियों में, किया काशी दर्शन

दूल्हा बैनर में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की गई मांगें देखकर इस कदर प्रभावित हुआ कि घोड़े से उतरकर सीधा अनशनकारियों के पास पहुंच गया. यह देखकर बाराती हैरान हो गए, तो वहां अनशनकारी दूल्हे का अपनत्व और साथ पाकर उत्साहित नजर आए. दूल्हा सीधा अनशनकरियों के बीच में पहुंच गया और उनकी मांगों को जायज बताते हुए उसने सरकार से इस पिछड़े जनपद में बेहतर स्वास्थ सेवाएं दिए जाने की मांग की. बहरहाल तकरीबन आधा घंटा तक दूल्हा अनशनकारियों के बीच बैठा रहा. इसके बाद वह घोड़े पर सवार होकर बारात लेकर रवाना हो गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.