महोबाः राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश का 75वां वार्षिक अधिवेशन रविवार को महोबा जिले में संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम में विद्युत विभाग, जल निगम और लोकनिर्माण विभाग के जिले भर में तैनात अवर अभियंता मौजूद रहे. यह कार्यक्रम महोबा जिला मुख्यालय के कीरत सागर विद्युत सब स्टेशन में हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार अवर अभियंता, अनूप सिंह उपखण्ड अधिकारी महोबा, महेन्द्र पाल सिंह, विकास चन्द्र उपखण्ड अधिकारी कुलपहाड़ सहित दर्जनों अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.
कोविड-19 के कारण बदलाव
प्रवीण कुमार (संगठन के जिलाध्यक्ष) ने बताया कि हमारे संगठन की ओर से हर साल अधिवेशन लखनऊ में मनाया जाता है लेकिन इस बार कोविड-19 की वजह से परमिशन नहीं मिल पाई. केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्देश पर जिले स्तर में संकल्प दिवस के रूप में इस बार मना रहे हैं.