ETV Bharat / state

नगर पालिका अध्यक्ष पति सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सफाईकर्मी बैठे धरने पर - हापुड़ में सफाईकर्मी बैठे धरने पर

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में नगर पालिका अध्यक्षपति सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सफाईकर्मी धरना प्रर्दशन कर रहे हैं. नाराज सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है.

सफाईकर्मी बैठे धरने पर
सफाईकर्मी बैठे धरने पर
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 8:46 PM IST

हापुड़: जिले के पिलखुवा कोतवाली में नगर पालिका अध्यक्ष के पति और उसके साथियों द्वारा मारपीट और गाली-गलौज करने के मामले में नाराज सफाई कर्मचारियों ने कोतवाली के बाहर प्रदर्शन के बाद धरने पर बैठ गये. नाराज सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

आये दिन किसी ना किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में रहने वाले नगर ​पालिका परिषद पिलखुवा के अध्यक्ष के पति नीटू का नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों के साथ दो दिन पूर्व विवाद हो गया. सफाई कर्मचारी नीटू पर कार्रवाई को लेकर दो दिन से पिलखुवा कोतवाली के बाहर धरना प्रर्दशन कर रहे हैं. सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि पिलखुवा नगर पालिका अध्यक्ष गीता गोयल के पति नीटू गोयल ने देर रात सफाई के दौरान घर के बाहर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की. इस दौरान उन्होंने जाति सूचक शब्द भी कहे. सफाई कर्मचारियों ने इस घटना की तहरीर पिलखुवा कोतवाली में दी. जिसके बाद सफाई कर्मचारी कोतवाली पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड गये और हंगामा करते हुए कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गये. मौके पर पुलिस ने मामला बढता देख मुकदमा तो दर्ज कर लिया. इसके बावजूद भी अब दर्जनों सफाई कर्मचा​री एवं महिलाएं थाने में पालिका अध्यक्ष के पति नीटू की गिरफतारी की मांग को लेकर धरना प्रर्दशन कर रहे हैं.

पुलिस अधिकारियों का कहना कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. पीड़ित सफाई कर्मी विरेंद्र निवासी आर्य नगर ने बताया कि वह अपने साथी सहित पालिका अध्यक्ष के घर के बाहर सफाई का कार्य कर रहे थे तभी पालिका अध्यक्ष के पति मनोज गोयल उर्फ नीटू, दीपेश माहेश्वरी और आस मोहम्मद शराब के नशे में आये और हमारे साथ गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की. इसके साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया. पीड़ित ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद सभी बाल्मीकि समाज के लोग पिलखुवा कोतवाली पहुंच गये. जहां उन्होंने सभी आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी. अब सभी लोगों ने कार्रवाई नहीं होने तक कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गये. इतना ही नहीं सफाईकर्मियों ने हड़ताल की चेतावनी भी दी है.

हापुड़: जिले के पिलखुवा कोतवाली में नगर पालिका अध्यक्ष के पति और उसके साथियों द्वारा मारपीट और गाली-गलौज करने के मामले में नाराज सफाई कर्मचारियों ने कोतवाली के बाहर प्रदर्शन के बाद धरने पर बैठ गये. नाराज सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

आये दिन किसी ना किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में रहने वाले नगर ​पालिका परिषद पिलखुवा के अध्यक्ष के पति नीटू का नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों के साथ दो दिन पूर्व विवाद हो गया. सफाई कर्मचारी नीटू पर कार्रवाई को लेकर दो दिन से पिलखुवा कोतवाली के बाहर धरना प्रर्दशन कर रहे हैं. सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि पिलखुवा नगर पालिका अध्यक्ष गीता गोयल के पति नीटू गोयल ने देर रात सफाई के दौरान घर के बाहर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की. इस दौरान उन्होंने जाति सूचक शब्द भी कहे. सफाई कर्मचारियों ने इस घटना की तहरीर पिलखुवा कोतवाली में दी. जिसके बाद सफाई कर्मचारी कोतवाली पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड गये और हंगामा करते हुए कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गये. मौके पर पुलिस ने मामला बढता देख मुकदमा तो दर्ज कर लिया. इसके बावजूद भी अब दर्जनों सफाई कर्मचा​री एवं महिलाएं थाने में पालिका अध्यक्ष के पति नीटू की गिरफतारी की मांग को लेकर धरना प्रर्दशन कर रहे हैं.

पुलिस अधिकारियों का कहना कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. पीड़ित सफाई कर्मी विरेंद्र निवासी आर्य नगर ने बताया कि वह अपने साथी सहित पालिका अध्यक्ष के घर के बाहर सफाई का कार्य कर रहे थे तभी पालिका अध्यक्ष के पति मनोज गोयल उर्फ नीटू, दीपेश माहेश्वरी और आस मोहम्मद शराब के नशे में आये और हमारे साथ गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की. इसके साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया. पीड़ित ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद सभी बाल्मीकि समाज के लोग पिलखुवा कोतवाली पहुंच गये. जहां उन्होंने सभी आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी. अब सभी लोगों ने कार्रवाई नहीं होने तक कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गये. इतना ही नहीं सफाईकर्मियों ने हड़ताल की चेतावनी भी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.