ETV Bharat / state

वेतन न मिलने से नाराज सफाईकर्मियों ने किया प्रदर्शन, मुकदमा दर्ज कराने की दी चेतवानी

महोबा नगर पालिका में संविदा पर तैनात सफाईकर्मियों का बीते तीन महीनों से वेतन लंबित है. नाराज सफाईकर्मियों ने गुरुवार को नगर पालिका के बाहर नारेबाजी की व प्रदर्शन किया. सफाईकर्मियों ने समय पर वेतन न दिए पर संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की चेतवानी दी.

वेतन न मिलने से नाराज सफाईकर्मियों ने किया प्रदर्शन
वेतन न मिलने से नाराज सफाईकर्मियों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 8:18 PM IST

महोबा : जिले की नगर पालिका में संविदा पर तैनात सफाईकर्मियों का बीते तीन महीनों से वेतन लंबित है. वेतन न मिलने से नाराज सफाईकर्मियों ने गुरुवार को नगर पालिका के बाहर नारेबाजी की. ये लोग प्रदर्शन करते हुए अंबेडकर पार्क पहुंचकर धरने पर बैठ गए. इस दौरान विरोध करते हुए सफाईकर्मियों ने वेतन की मांग की.

सफाईकर्मियों ने जल्द वेतन न मिलने पर संबंधित लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की चेतवानी भी दी. कहा कि उन्हें उनकी मेहनत का पैसा नहीं दिया जा रहा है.

बता दें कि महोबा नगरपालिका में कई सफाईकर्मी तैनात हैं. ये सभी घरों का कचरा उठाने के साथ डोर-टू-डोर अभियान चलाकर नगर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने का काम करते हैं. आरोप है कि उन्हें करीब तीन महीनों से वेतन नहीं मिला है.

इसे लेकर सफाईकर्मी सड़क उतर आए और नगर पालिका के विरोध में प्रदर्शन करने लगे. सफाईकर्मियों का कहना है वेतन न मिलने से परिवार में आर्थिक तंगी है. जिस कंपनी ने उन्हें काम पर रखा है, वो पैसे देने में कोताही बरत रही है.

यह भी पढ़ें- दूर हुए चाचा-भतीजे के गिले-शिकवे, जानें कब बिछड़े और फिर क्यों मिले?

कहा कि बीते तीन महीनों से वो काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. वेतन के लिए लंबे इंतजार के बाद वो अब कार्य बहिष्कार कर वेतन की मांग कर रहे हैं. कहा कि यदि उनका वेतन नहीं मिला तो वो कंपनी व संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

महोबा : जिले की नगर पालिका में संविदा पर तैनात सफाईकर्मियों का बीते तीन महीनों से वेतन लंबित है. वेतन न मिलने से नाराज सफाईकर्मियों ने गुरुवार को नगर पालिका के बाहर नारेबाजी की. ये लोग प्रदर्शन करते हुए अंबेडकर पार्क पहुंचकर धरने पर बैठ गए. इस दौरान विरोध करते हुए सफाईकर्मियों ने वेतन की मांग की.

सफाईकर्मियों ने जल्द वेतन न मिलने पर संबंधित लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की चेतवानी भी दी. कहा कि उन्हें उनकी मेहनत का पैसा नहीं दिया जा रहा है.

बता दें कि महोबा नगरपालिका में कई सफाईकर्मी तैनात हैं. ये सभी घरों का कचरा उठाने के साथ डोर-टू-डोर अभियान चलाकर नगर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने का काम करते हैं. आरोप है कि उन्हें करीब तीन महीनों से वेतन नहीं मिला है.

इसे लेकर सफाईकर्मी सड़क उतर आए और नगर पालिका के विरोध में प्रदर्शन करने लगे. सफाईकर्मियों का कहना है वेतन न मिलने से परिवार में आर्थिक तंगी है. जिस कंपनी ने उन्हें काम पर रखा है, वो पैसे देने में कोताही बरत रही है.

यह भी पढ़ें- दूर हुए चाचा-भतीजे के गिले-शिकवे, जानें कब बिछड़े और फिर क्यों मिले?

कहा कि बीते तीन महीनों से वो काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. वेतन के लिए लंबे इंतजार के बाद वो अब कार्य बहिष्कार कर वेतन की मांग कर रहे हैं. कहा कि यदि उनका वेतन नहीं मिला तो वो कंपनी व संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.