महोबा: जिले में पुलिस पस्त और अपराधी मस्त है, तभी तो एक के बाद एक चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. कस्बे में स्थित आर्यावर्त बैंक में चोरों ने रात को घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया और लैपटॉप, डीवीआर चुराकर ले गए. बैंक में चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस इस घटना के जांच में जुटी है.
बैंक में हुई चोरी
- घटना महोबा जनपद के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के बेलाताल कस्बे की है.
- जहां बीते रात चोरों ने आर्यावर्त बैंक को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
- बैंक में रखे लैपटॉप, डीवीआर सहित तमाम कीमती चीजों पर चोरों ने हाथ साफ किया.
इसे भी पढ़ें:-पेट्रोल टैंकर पलटते ही डिब्बा लेकर दौड़े लोग, पुलिस की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा
- कस्बे के बीचों-बीच इस बैंक में चोरी की वारदात से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है.
- सूचना मिलने पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.