ETV Bharat / state

महोबा में मानसून की पहली बारिश बनी नासूर, डूबा रेलवे अंडरब्रिज और ढह गए मकान - मकान गिरने का वायरल वीडियो

महोबा में हुई मूसलाधार बारिश से लवे का अंडरब्रिज पूरी तरीके से जलमग्न हो गया. इसी के साथ एक गांव में बारिश के कारण मकान ध्वस्त हो गया और रास्ते जलमग्न हो गए हैं.

महोबा में हुई मूसलाधार बारिश
महोबा में हुई मूसलाधार बारिश
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 8:39 PM IST

मकान गिरने का वायरल वीडियो

महोबा: जिले में गुरुवार रात 8 घंटे तक हुए मूसलाधार बारिश हो रही है. पहली ही बारिश ने रेलवे प्रशासन के काम की पोल खोल कर रख दी है. तेज बारिश के पानी में रेलवे का अंडर ब्रिज जलमग्न हो गया, जिससे आवागमन पूरी तरीके से बाधित हो गया. चरखारी सहित बजरिया और एक दर्जन गांव को जोड़ने वाले इस अंडर ब्रिज के बंद हो जाने से लोग परेशान हैं.

वहीं, ब्रिज से निकलते समय एक ट्रक और कार पूरी तरीके से पानी में डूब गई. चालक ने तैरकर अपनी जान बचाई है. यही नहीं इस रूट की रोडवेज बसों को भी रोक दिया गया है. मजबूरन यात्रियों को जान जोखिम में डालकर रेलवे पटरी पार करनी पड़ रही है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी भी है. स्थानीय लोगों ने अंडरब्रिज बंद कर ओवरब्रिज बनाये जाने की मांग की है.

मूसलाधार बारिश से डूबा रेलवे अंडरब्रिज
स्थानीय निवासी मामा भारती ने बताया कि ग्रामीणों ने पहले भी इस अंडरब्रिज को बंद कर ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग जनप्रतिनिधियों से की थी. लेकिन, किसी ने इस पर गंभीरता नहीं दिखाई. ऐसे में जब मानसून की दस्तक हुई, तो पूरा अंडरब्रिज जलमग्न हो गया. अक्सर इस अंडरब्रिज में पानी भरने की समस्या बनी रहती है. रास्ता बंद हो जाने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों के अलावा मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे पटरी से गुजरने के लिए मजबूर है. वहीं, मांगों के पूरा होने ना होने पर ग्रमीणों ने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

बस चालक राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस रास्ते से गुजरने वाली रोडवेज बसों को भी रोक दिया गया. इसी दौरान महोबा से दिल्ली जा रही बस अंडर ब्रिज में पानी भरा होने के चलते रोक दी गई. जिससे यात्री पैदल ही अन्य संसाधनों की तलाश में भटकते रहे. महोबा में यह अंडर ब्रिज लोगों के लिए समस्या बन कर रह गया है. बारिश के साथ रेलवे विभाग की लापरवाही यहां के लोगों को रास नहीं आ रही.

गांव जलमग्न, गिरे कच्चे मकान: मानसून की पहली बारिश गरीब लोगों के लिए नासूर बन गई है. भारी बारिश में चरखारी तहसील का बम्होरी बेलदरान गांव जलमग्न हो गया. 8 घंटे की मूसलाधार बारिश से गांव के तकरीबन 40 मकान क्षतिग्रस्त हो गए. जिसमें एक मकान गिरने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गांव के जलमग्न होने की सूचना पर एसडीएम सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पानी की निकासी के लिए जेसीबी से काम करवाया. वहीं, सूचना पाकर सिंचाई विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे गए. बम्होरी बेलदरान गांव में जल निकासी के बेहतर प्रबंध ना होने के चलते बारिश के पानी का खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ा है. गांव के दर्जनों मकान भरभरा कर गिर गए. मकान गिरते ही लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घरों में पानी भरने से ग्रामीण परेशान हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: 20 मिनट बारिश से ही कृष्ण की नगरी बनी ताल-तलैया, चारों तरफ जलभराव

मकान गिरने का वायरल वीडियो

महोबा: जिले में गुरुवार रात 8 घंटे तक हुए मूसलाधार बारिश हो रही है. पहली ही बारिश ने रेलवे प्रशासन के काम की पोल खोल कर रख दी है. तेज बारिश के पानी में रेलवे का अंडर ब्रिज जलमग्न हो गया, जिससे आवागमन पूरी तरीके से बाधित हो गया. चरखारी सहित बजरिया और एक दर्जन गांव को जोड़ने वाले इस अंडर ब्रिज के बंद हो जाने से लोग परेशान हैं.

वहीं, ब्रिज से निकलते समय एक ट्रक और कार पूरी तरीके से पानी में डूब गई. चालक ने तैरकर अपनी जान बचाई है. यही नहीं इस रूट की रोडवेज बसों को भी रोक दिया गया है. मजबूरन यात्रियों को जान जोखिम में डालकर रेलवे पटरी पार करनी पड़ रही है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी भी है. स्थानीय लोगों ने अंडरब्रिज बंद कर ओवरब्रिज बनाये जाने की मांग की है.

मूसलाधार बारिश से डूबा रेलवे अंडरब्रिज
स्थानीय निवासी मामा भारती ने बताया कि ग्रामीणों ने पहले भी इस अंडरब्रिज को बंद कर ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग जनप्रतिनिधियों से की थी. लेकिन, किसी ने इस पर गंभीरता नहीं दिखाई. ऐसे में जब मानसून की दस्तक हुई, तो पूरा अंडरब्रिज जलमग्न हो गया. अक्सर इस अंडरब्रिज में पानी भरने की समस्या बनी रहती है. रास्ता बंद हो जाने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों के अलावा मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे पटरी से गुजरने के लिए मजबूर है. वहीं, मांगों के पूरा होने ना होने पर ग्रमीणों ने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

बस चालक राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस रास्ते से गुजरने वाली रोडवेज बसों को भी रोक दिया गया. इसी दौरान महोबा से दिल्ली जा रही बस अंडर ब्रिज में पानी भरा होने के चलते रोक दी गई. जिससे यात्री पैदल ही अन्य संसाधनों की तलाश में भटकते रहे. महोबा में यह अंडर ब्रिज लोगों के लिए समस्या बन कर रह गया है. बारिश के साथ रेलवे विभाग की लापरवाही यहां के लोगों को रास नहीं आ रही.

गांव जलमग्न, गिरे कच्चे मकान: मानसून की पहली बारिश गरीब लोगों के लिए नासूर बन गई है. भारी बारिश में चरखारी तहसील का बम्होरी बेलदरान गांव जलमग्न हो गया. 8 घंटे की मूसलाधार बारिश से गांव के तकरीबन 40 मकान क्षतिग्रस्त हो गए. जिसमें एक मकान गिरने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गांव के जलमग्न होने की सूचना पर एसडीएम सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पानी की निकासी के लिए जेसीबी से काम करवाया. वहीं, सूचना पाकर सिंचाई विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे गए. बम्होरी बेलदरान गांव में जल निकासी के बेहतर प्रबंध ना होने के चलते बारिश के पानी का खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ा है. गांव के दर्जनों मकान भरभरा कर गिर गए. मकान गिरते ही लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घरों में पानी भरने से ग्रामीण परेशान हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: 20 मिनट बारिश से ही कृष्ण की नगरी बनी ताल-तलैया, चारों तरफ जलभराव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.