ETV Bharat / state

महोबा: यौमे पैदाइश पर निकाला गया जलूस, दिया आपसी भाईचारे का संदेश - बारावफात के मौके पर निकाला जुलूस

उत्तर प्रदेश के महोबा में बारावफात के मौके पर जुलूस निकाला गया. मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर निकाले गए जुलूस में भारी संख्या में लोगों का हुजूम नजर आया.

बारावफात के मौके पर निकाला जुलूस.
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 9:28 PM IST

महोबा: मुस्लिम समाज के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें हजारों की तादात में लोगों का हुजूम देखने को मिला. जलूस में मुस्लिम समाज के साथ-साथ हिंदुओं ने भी सहभागिता निभाई. मुस्लिम युवा अपने हाथों में तिरंगा और इस्लामी झण्डा लेकर जमकर नारेबाजी करते नजर आए.

बारावफात के मौके पर निकाला जुलूस.

बारावफात के मौके पर निकाला जुलूस

  • बारावफात इस्लाम में अहम स्थान रखता है.
  • हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश और मृत्यु एक ही दिन हुई है, इसलिए यौमे पैदाइश के दिन बारावफात भी मानते हैं.
  • मोहम्मद साहब ने आपसी भाईचारे का वह सन्देश दिया है, जिसे लोग आज भी याद करते हैं.
  • महोबा में मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर रविवार को भारी संख्या में लोगों का हुजूम नजर आया.
  • इस दौरान पुलिस प्रशासन भी चाक चौबंद रहा.

आज हमारे आक़ा मोहम्मद-ए-अरबी सल्लल्लाहो तआला अलैहे वसल्लम आज उनकी यौमे पैदाइश है और मेरे आक़ा सारे आलम के लिए रहमते आलम बनकर आये और उन्होंने इंसानियत का दर्श दिया और लोगों को सही रास्ता दिया, अमन और शांति का पैगाम दिया, प्यार, मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम दिया. इसी को आगे बढ़ाते हुए हमने मोहम्मद-ए-अरबी सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के नक्शे कदम पर अमल करते हुए अमन-शांति पैगाम दिया.
- आफाक हुसैन, शहर काजी

महोबा: मुस्लिम समाज के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें हजारों की तादात में लोगों का हुजूम देखने को मिला. जलूस में मुस्लिम समाज के साथ-साथ हिंदुओं ने भी सहभागिता निभाई. मुस्लिम युवा अपने हाथों में तिरंगा और इस्लामी झण्डा लेकर जमकर नारेबाजी करते नजर आए.

बारावफात के मौके पर निकाला जुलूस.

बारावफात के मौके पर निकाला जुलूस

  • बारावफात इस्लाम में अहम स्थान रखता है.
  • हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश और मृत्यु एक ही दिन हुई है, इसलिए यौमे पैदाइश के दिन बारावफात भी मानते हैं.
  • मोहम्मद साहब ने आपसी भाईचारे का वह सन्देश दिया है, जिसे लोग आज भी याद करते हैं.
  • महोबा में मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर रविवार को भारी संख्या में लोगों का हुजूम नजर आया.
  • इस दौरान पुलिस प्रशासन भी चाक चौबंद रहा.

आज हमारे आक़ा मोहम्मद-ए-अरबी सल्लल्लाहो तआला अलैहे वसल्लम आज उनकी यौमे पैदाइश है और मेरे आक़ा सारे आलम के लिए रहमते आलम बनकर आये और उन्होंने इंसानियत का दर्श दिया और लोगों को सही रास्ता दिया, अमन और शांति का पैगाम दिया, प्यार, मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम दिया. इसी को आगे बढ़ाते हुए हमने मोहम्मद-ए-अरबी सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के नक्शे कदम पर अमल करते हुए अमन-शांति पैगाम दिया.
- आफाक हुसैन, शहर काजी

Intro:एंकर - मुस्लिम समाज के पैगम्वर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमे हजारों की तादात में लोगो का हुजूम देखने को मिला जलूस में मुस्लिम समाज के साथ साथ हिंदुओं ने भी सहभागिता निभाई मुस्लिम युवा अपने हाथों में तिरंगा और इस्लामी झण्डा लेकर जमकर नारेबाजी करते नजर आए।

Body:वी/ओ - बारहवफात की बारह तारीख इस्लाम में अहम स्थान रखती है हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश (जन्मदिन) और वफ़ात (मृत्यु) एक ही दिन हुई है । इस लिए यौमे पैदाइस के दिन बारहवफात भी मानते है मोहम्मद साहब ने आपसी भाईचारे का वह सन्देश दिया है जिसे लोग आज भी याद करते है। महोबा नगर में मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर आज भारी संख्या में लोगो का हुजूम दिखता नजर आया इस दौरान लोगो ने मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर सबसे प्यारा नवी हमारा , नवी का दामन नहीं छोड़ेगे का सन्देश दिया इस दौरान लोगो ने लंगर (चाय , हलुआ) का लुत्फ़ उठया इसी बीच पुलिस प्रसासन भी चाक चौवंद रहा।

Conclusion:बाइट- आफाक हुसैन ( शहर काजी महोबा ) वहीं शहर काजी आफाक हुसैन ने बताया कि आज हमारे आक़ा मोहम्मद-ए-अरबी सल्लल्लाहो तआला अलैहे वसल्लम आज उनकी यौमे पैदाइश है और मेरे आक़ा सारे आलम के लिए रहमते आलम बनकर आये और उन्होंने इंसानियत का दर्श दिया और लोगों को सही रास्ता दिया और अमन और शांति का पैगाम दिया प्यार औऱ मोहब्बत और भाईचारा का पैगाम दिया इसी को आगे बढ़ाते हुए हम मोहम्मद ए अरबी सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की नक्से कदम पर अमल करते हुए अमन और शांति पैगाम दिया प्यार और मोहब्बत का पैगाम दिया हम इसी को अमल करते हुए पूरी दुनिया को अमन और शान्ति का पैगाम देते है।

तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
06306038548
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.