ETV Bharat / state

पानी की समस्या से परेशान लोगों ने DM से लगाई गुहार - महोबा न्यूज

महोबा जिले में पीने के पानी की समस्या को लेकर परेशान लोगों ने डीएम के आवास का घेराव किया. लोगों ने डीएम से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की. लोगों का कहना है कि ऊंचाई वाले इलाके में पानी की सप्लाई नहीं पहुंच पा रही है, जिससे वह लोग परेशान हैं.

पानी की समस्या से परेशान लोगों ने DM से लगाई गुहार
पानी की समस्या से परेशान लोगों ने DM से लगाई गुहार
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 3:07 PM IST

महोबा: गर्मियों की शुरुआत होते ही बुन्देलखण्ड के महोबा जिले में पीने के पानी की समस्या सामने आने लगी है. जिला मुख्यालय के ऊंचाई वाले इलाके में पानी की सप्लाई न पहुंचने से परेशान लोगों ने सड़क पर उतरकर पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. लोगों ने जिलाधिकारी आवास पहुंच पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की.

जानकारी देते स्थानीय निवासी.

दरअसल, जिला मुख्यालय में जलापूर्ति लाइन के नलों में पानी न पहुंचने से आजिज आए महिला, पुरुषों ने सड़क पर उतरकर पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. जिलाधिकारी आवास पहुंच जलकल विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. जलकल विभाग के कनेक्शन धारकों ने बताया कि पिछले काफी समय से जलापूर्ति लाइन में पानी न आने से पीने के पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

जलापूर्ति लाइन के अत्यधिक कनेक्शन के कारण नलों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इस समय गर्मी का मौसम है और नलों में पानी न आने से पीने के पानी की भीषण समस्या से जूझना पड़ रहा है. मुहल्ले वासियों ने बताया कि ऊंचाई वाले स्थान पर निवास कर रहे परिवारों के नलों में पानी नहीं आ रहा है और जल विभाग उनकी समस्याओं को सुन नहीं रहा है. अगर जल्द ही पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा.

पानी की समस्या को लेकर जिलाधिकारी के पास आए हैं. पिछले दो महीने से हमारे यहां पानी नहीं आ रहा है. दो इंच की पाइप लाइन पड़ी हुई है. काफी ऊंचाई में हम लोगों के मकान हैं. नीचे के मुहल्लों में नए कनेक्शन हो जाने से ऊंचाई में पानी नहीं आता है. दूर दराज से पानी लाते हैं.
-खलील, स्थानीय निवासी

पानी के लिए परेशान हैं. काम करने जाएं कि पानी भरे. दूसरों के घर जाते हैं तो वह भी नहीं सुनते. एक या दो दिन पानी दे देंगे. लोक मंगल दिवस में कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
-शाहजहां, स्थानीय निवासी

महोबा: गर्मियों की शुरुआत होते ही बुन्देलखण्ड के महोबा जिले में पीने के पानी की समस्या सामने आने लगी है. जिला मुख्यालय के ऊंचाई वाले इलाके में पानी की सप्लाई न पहुंचने से परेशान लोगों ने सड़क पर उतरकर पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. लोगों ने जिलाधिकारी आवास पहुंच पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की.

जानकारी देते स्थानीय निवासी.

दरअसल, जिला मुख्यालय में जलापूर्ति लाइन के नलों में पानी न पहुंचने से आजिज आए महिला, पुरुषों ने सड़क पर उतरकर पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. जिलाधिकारी आवास पहुंच जलकल विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. जलकल विभाग के कनेक्शन धारकों ने बताया कि पिछले काफी समय से जलापूर्ति लाइन में पानी न आने से पीने के पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

जलापूर्ति लाइन के अत्यधिक कनेक्शन के कारण नलों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इस समय गर्मी का मौसम है और नलों में पानी न आने से पीने के पानी की भीषण समस्या से जूझना पड़ रहा है. मुहल्ले वासियों ने बताया कि ऊंचाई वाले स्थान पर निवास कर रहे परिवारों के नलों में पानी नहीं आ रहा है और जल विभाग उनकी समस्याओं को सुन नहीं रहा है. अगर जल्द ही पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा.

पानी की समस्या को लेकर जिलाधिकारी के पास आए हैं. पिछले दो महीने से हमारे यहां पानी नहीं आ रहा है. दो इंच की पाइप लाइन पड़ी हुई है. काफी ऊंचाई में हम लोगों के मकान हैं. नीचे के मुहल्लों में नए कनेक्शन हो जाने से ऊंचाई में पानी नहीं आता है. दूर दराज से पानी लाते हैं.
-खलील, स्थानीय निवासी

पानी के लिए परेशान हैं. काम करने जाएं कि पानी भरे. दूसरों के घर जाते हैं तो वह भी नहीं सुनते. एक या दो दिन पानी दे देंगे. लोक मंगल दिवस में कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
-शाहजहां, स्थानीय निवासी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.