महोबा: उत्तर प्रदेश सरकार में स्टांप, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल के महोबा आगमन को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को जिले की सीमा पर रिसीव करने के लिए ड्यूटी लगाई गई थी. राज्यमंत्री के देरी से पहुंचने पर एक प्रशासनिक अधिकारी आग बबूला हो गए. उन्होंने उच्चाधिकारी से फोन पर बात करने के दौरान राज्यमंत्री को अपशब्द कहते हुए कहा कि ऐसे प्रोटोकॉल मैं कभी रिसीव नहीं करता. रद्दी की टोकरी में डाल देता था. बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से अफसरों में हड़कंप मच गया तो जिलाधिकारी ने ऑडियो की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है.
इसे भी पढ़ें: दलित महिला प्रधान के साथ बदसलूकी, हाथ पकड़कर कुर्सी से नीचे बैठाया
वायरल ऑडियो में तहसील कुलपहाड़ के अधिकारी कह रहे हैं, मंत्री जी के झांसी से निकलने का कार्यक्रम छह बजे का था और अभी तक वो मऊरानीपुर में चाय पी रहे हैं. मैं कितना समय तक उनका इंतजार करूं. अपशब्द कहते हुए बोले, मैंने कभी अंत्री-मंत्री का प्रोटोकॉल रिसीव ही नहीं किया है. मैं वापस लौट रहा हूं. पुलिस वाले हैं, वही देखेंगे. वहीं दूसरे अधिकारी से बातचीत के दौरान अधिकारी ने कहा कि ऐसे लोग मंत्री बन जाते है, जिन्हें कुछ आता जाता नहीं है. उधर पूरा मामला जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के संज्ञान में आते ही मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही गई है.