महोबा: राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने शासन की योजनाओं की लोगों को जानकारी दी. जिले के वीर भूमि राजकीय महाविद्यालय में गरीब कल्याण सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के सहकारिता विभाग राज्य मंत्री जेपीएस राठौर और ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. प्रदेश में नमाज के बाद हुए प्रदर्शन को लेकर दोनों ही मंत्रियों ने सख्त कार्रवाई की बात कही. वहीं, आजम खां पर निशाना साधते हुए उन्हें कम बोलने की नसीहत दी.
प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) के 8 वर्ष के बेमिसाल कार्यकाल का राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने दावा किया. जिले में कल्याण एवं सुशासन की थीम पर गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसके तहत जन-जन तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने का कार्य किया गया. वहीं, सम्मेलन में लोगों के लिए विभिन्न विभागों के स्टॉल के जरिए प्रदर्शनी लगाई गई. विद्यार्थियों को साइकिल, रोजगार के लिए चेक और सिलाई मशीन बांटी गई.
सहकारिता विभाग राज्य मंत्री जेपीएस राठौर (minister of state for cooperation JPS rathore) ने कहा कि प्रदेश में चल रहीं सभी योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है. यह सरकार किसानों, महिलाओं और युवाओं की है. स्वयं सहायता समूहों के जरिए महिलाएं आज भी रोजगार कर रही हैं. वहीं, प्रदेश में अब कानून व्यवस्था एकदम दुरुस्त है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 8 वर्षों के कार्यकाल में बहुत योजनाएं चलाई हैं.
यह भी पढ़ें: चांदी के कारोबारियों से पुलिस की अवैध वसूली, चौकी इंचार्ज समेत दो सिपाही हुए निलंबित
राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने नूपुर शर्मा मामले में कहा कि उनपर पार्टी ने कार्रवाई की है. लेकिन, कुछ लोग रोज-रोज अपनी सीमाओं को तोड़ रहे हैं. प्रदेश सरकार ऐसी स्थिति बर्दाश्त नहीं करेगी. उपद्रवियों के घर बुलडोजर चलाने का काम किया जाएगा. वहीं, राज्य मंत्री ने आजम खां के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव का समय है और आजम खां को ज्यादा बोलने की आदत है.
ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर (minister of state for energy somendra tomar) ने गरीब कल्याण सम्मेलन को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि अब कोई भी बिचौलिया गरीबों को मिलने वाला लाभ का एक रुपये भी नहीं खा सकता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बुंदेलखंड को विशेष रूप से केंद्र में रखकर काम कर रही है. बुंदेलखंड को अब पानी सहित अन्य योजनाओं का भी लाभ मिलेगा. वहीं, उपद्रवियों और गुंडों के खिलाफ प्रदेश सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप