महोबा : जिला मुख्यालय स्थित कचहरी परिसर में इकट्ठा हुए सैकड़ों अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भारत विशाल शुक्ला के नेतृत्व में कचहरी परिसर से सदर तहसील तक जुलूस निकाला. उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही अधिवक्ता आत्महत्या मामले में एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव और तत्कालीन सीओ सदर कालू सिंह को आरोपी बनाए जाने की मांग की.
मांगें पूरी न होने तक कार्य बहिष्कार
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भारत विशाल शुक्ला ने बताया कि मृतक अधिवक्ता ने अपने सुसाइड नोट में कुछ पुलिस अधिकारियों के नाम लिखे हैं, जिसमें पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी कालू सिंह का नाम है. उनके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पीड़ित परिजनों के लिए हम लोगों ने जो 50 लाख रुपये की मांग की थी, वह अब तक पूरी नहीं की गई है. आज हम लोगों ने सड़कों में आकर एसडीएम को मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन दिया है. उनका कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक हम सभी अधिवक्ता कार्य नहीं करेंगे.