महोबा: जिले में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक बेटी की शादी का कार्ड बांट कर घर लौट रहा था. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों और राहगीरों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिसबल के साथ एसडीएम सदर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर हर सम्भव मदद देने का भरोसा दिलाया,जिसके बाद जाम खुल सका.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, मामला कबरई थाना क्षेत्र के कुन्हेटा रोड का है, जहां धरौन गांव के रहने वाले मृतक प्रीतम कुशवाहा की बेटी पूजा की शादी 18 जून को होनी है. इसके लिए घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. बेटी की शादी के कार्ड बांटकर प्रीतम घर लौट रहा था. रास्ता खराब होने के कारण सामने से आ रहे डम्फर से बाइक की टक्कर हो गयी. इस हादसे में प्रीतम की मौके पर ही मौत गयी. खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
उपजिलाधिकारी ने बताया कि ट्रक की टक्कर से युवक की मौत हो गई. परिजनों को संवेदना दी गई. सरकार द्वारा हर सम्भव मदद का भरोसा दिया गया.