प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्रों का विरोध प्रदर्शन चौथे दिन भी चल रहा है. बुधवार रात को भी छात्र आयोग के गेट पर जमा रहे. गुरुवार को छात्रों के आंदोलन का चौथा दिन है. आंदोलन सोमवार से शुरू हुआ था. प्रतियोगी छात्र छात्राओं का कहना है कि जब तक उनकी वन डे वन शिफ्ट में परीक्षा कराने और नॉर्मलाइजेशन का नियम वापस नहीं लेने की घोषणा आयोग नहीं करता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, हंगामा करने पर 12 छात्रों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. इनमें से 9 छात्रों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, बुधवार देर रात छात्र-छात्राओं से वार्ता करने पहुंचे डीएम और कमिश्नर से छात्रों की वार्ता विफल रही. छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
प्रतियोगी छात्रों का विरोध प्रदर्शन (UPPSC Student Protest) मंगलवार देर रात तक जारी रहा था. मंगलवार रात में प्रतियोगी छात्रों ने आयोग के बाहर ढोल नगाड़े तक बजाकर अपनी आवाज बुलंद की थी. बहरहाल इस दौरान कुछ छात्र आंदोलनस्थल से कुछ दूरी पर रोड लाइट की रोशनी में बैठकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते नजर आए.
रात में पढ़ाई भी की : गोरखपुर से पहुंचे कुछ छात्रों का कहना था कि परीक्षा की तैयारी और आंदोलन साथ साथ चल रहा है. दरअसल लोक सेवा आयोग के अलावा अन्य विभागों की परीक्षाएं भी हैं. ऐसे में तैयारी करनी भी जरूरी है. यूपी लोकसेवा आयोग की भर्ती परीक्षा का समय तय नहीं होता है, लेकिन अन्य कई ऐसे आयोग भी हैं जहां की परीक्षाएं होने वाली हैं जिसको देखते हुए समय निकालकर तैयार कर रहे हैं.
बता दें, सोमवार रात आंदोलन करने वाले प्रतियोगी छात्रों ने मंगलवार रात भी आयोग के बाहर बैठकर आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया था. प्रतियोगी छात्र छात्राओं का कहना है कि वन डे वन शिफ्ट में एक्जाम कराए जाने की मांग न पूरी होने तक इसी तरह दिन रात सड़क पर बैठकर आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान आयोग के गेट के बाहर कुछ छात्रों आयोग के अध्यक्ष की फोटो के सामने मोमबत्ती जलाकर विरोध जताया. बहरहाल बुधवार को भी आयोग के बाहर हजारों की संख्या में प्रतियोगी छात्र छात्राएं सड़क बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.
हंगामा करने पर 12 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज, 9 हिरासत मेंः प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं को लेकर प्रतियोगी छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को होर्डिंग फाड़ने और बैरिकेडिंग तोड़ने के मामले में 2 नामजद और 10 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में 9 छात्रों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. शांतिभंग की धारा में उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाई की गई है. लोकसेवा आयोग के चौकी प्रभारी एसआई कृष्ण मुरारी चौरसिया की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है. अभिषेक और राघवेंद्र के खिलाफ नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. पुलिस 9 छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज: प्रतियोगी छात्र-छात्राओं ने 40 हजार पदों के लिए दिया धरना