ETV Bharat / state

महाकुंभ में पहली बार होगा चैटबाॅट सहायक कुंभ, श्रद्धालुओं को 10 से अधिक भाषाओं में मिलेगी जानकारी

Prayagraj Maha Kumbh 2025 : चैटबॉट गूगल नेविगेशन, इंटरेक्टिव कनवरसेशन व व्यक्तिगत जीआईएफ की सुविधा से लैस होगा.

प्रयागराज महाकुंभ 2025.
प्रयागराज महाकुंभ 2025. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2024, 8:12 AM IST

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 में इस बार डिजिटल महाकुंभ की झलक देखने को मिलेगी. एआई और चैटबॉट जैसी अत्याधुनिक तकनीकि से श्रद्धालुओं को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में पहली बार एआई जेनरेटिव चैटबॉट “कुंभ सहायक लाया जा सकेगा, जो भाषिनी एप की मदद से 10 से अधिक भाषाओं में श्रद्धालुओं को महाकुंभ से जुड़ी जानकारियां उपल्ब्ध कराएगा. ये चैटबॉट गूगल नेविगेशन, इंटरेक्टिव कनवरसेशन व व्यक्तिगत जीआईएफ की सुविधा से लैस होगा.


अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि महाकुंभ में पहली बार पर “कुंभ सहायक” चैटबॉट विकसित किया जा रहा है. यह विश्व की आधुनिकतम तकनीक जेनरेटिव एआई आधारित है. चैटबॉट महाकुंभ 2025 ऐप या व्हाट्स ऐप के द्वारा संचालित होगा. चैटबॉट महाकुंभ के दौरान आपके व्यक्तिगत मार्गदर्शक के तौर पर कार्य करेगा.



चैटबॉट भाषिनी एप के माध्यम से हिंदी, अंग्रेजी समेत 10 से अधिक भाषाओं में महाकुंभ से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां प्रदान करेगा. चैटबॉट श्रद्धालुओं को लिखकर व बोलकर दोनों तरह से इनटरेक्टिव कनवरसेशन के माध्यम से जानकारियां प्रदान करेगा. चैटबॉट के माध्यम से महाकुंभ के इतिहास, परंपरा समेत साधु, संन्यासी, अखाड़ा, स्नान घाट, तिथियां, रास्ते, पार्किंग स्थल, रुकने-ठहरने के स्थान जैसी सभी जानकारियां मिल सकेंगी.


कुंभ सहायक चैटबॉट गूगल नेविगेशन की सुविधा भी प्रदान करेगा. जिसके माध्यम से महाकुंभ क्षेत्र में सेक्टर, अखाड़े, कल्पवास के टेंट, स्नान घाट के रास्तों का नेविगेशन भी प्राप्त हो सकेगा. चैटबॉट महाकुंभ क्षेत्र के साथ प्रयागराज शहर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों, मंदिरों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों के रास्ते भी बताएगा. साथ ही महाकुंभ में होने वाले विविध आयोजनों की जानकारी से भी समय समय पर अवगत कराता रहेगा.


चैटबॉट सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त टूर-ट्रैवेल यात्रा पैकेज व होटल्स एवं होम स्टे के नाम व पतों की भी जानकारी देगा. कुंभ सहायक चैटबॉट महाकुंभ के दौरान अपका व्यक्तिगत मार्गदर्शक बन कर कार्य करेगा. व्यक्तिगत जीआईएफ के माध्यम से ये आपसे बातें भी करेगा. ये चैटबॉट देश के कोने-कोने से आने वाली विविध भाषा-भाषियों के साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भी विशेष सुविधा प्रदान करेगा.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 में आकर्षण का केंद्र बनेगा भारद्वाज मुनि का आश्रम, यहां खोजी गई थी हवाई जहाज उड़ाने की तकनीक

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025: महानिर्वाणी अखाड़े ने शाही स्नान और पेशवाई का नाम बदला, जानें वजह

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 में इस बार डिजिटल महाकुंभ की झलक देखने को मिलेगी. एआई और चैटबॉट जैसी अत्याधुनिक तकनीकि से श्रद्धालुओं को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में पहली बार एआई जेनरेटिव चैटबॉट “कुंभ सहायक लाया जा सकेगा, जो भाषिनी एप की मदद से 10 से अधिक भाषाओं में श्रद्धालुओं को महाकुंभ से जुड़ी जानकारियां उपल्ब्ध कराएगा. ये चैटबॉट गूगल नेविगेशन, इंटरेक्टिव कनवरसेशन व व्यक्तिगत जीआईएफ की सुविधा से लैस होगा.


अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि महाकुंभ में पहली बार पर “कुंभ सहायक” चैटबॉट विकसित किया जा रहा है. यह विश्व की आधुनिकतम तकनीक जेनरेटिव एआई आधारित है. चैटबॉट महाकुंभ 2025 ऐप या व्हाट्स ऐप के द्वारा संचालित होगा. चैटबॉट महाकुंभ के दौरान आपके व्यक्तिगत मार्गदर्शक के तौर पर कार्य करेगा.



चैटबॉट भाषिनी एप के माध्यम से हिंदी, अंग्रेजी समेत 10 से अधिक भाषाओं में महाकुंभ से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां प्रदान करेगा. चैटबॉट श्रद्धालुओं को लिखकर व बोलकर दोनों तरह से इनटरेक्टिव कनवरसेशन के माध्यम से जानकारियां प्रदान करेगा. चैटबॉट के माध्यम से महाकुंभ के इतिहास, परंपरा समेत साधु, संन्यासी, अखाड़ा, स्नान घाट, तिथियां, रास्ते, पार्किंग स्थल, रुकने-ठहरने के स्थान जैसी सभी जानकारियां मिल सकेंगी.


कुंभ सहायक चैटबॉट गूगल नेविगेशन की सुविधा भी प्रदान करेगा. जिसके माध्यम से महाकुंभ क्षेत्र में सेक्टर, अखाड़े, कल्पवास के टेंट, स्नान घाट के रास्तों का नेविगेशन भी प्राप्त हो सकेगा. चैटबॉट महाकुंभ क्षेत्र के साथ प्रयागराज शहर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों, मंदिरों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों के रास्ते भी बताएगा. साथ ही महाकुंभ में होने वाले विविध आयोजनों की जानकारी से भी समय समय पर अवगत कराता रहेगा.


चैटबॉट सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त टूर-ट्रैवेल यात्रा पैकेज व होटल्स एवं होम स्टे के नाम व पतों की भी जानकारी देगा. कुंभ सहायक चैटबॉट महाकुंभ के दौरान अपका व्यक्तिगत मार्गदर्शक बन कर कार्य करेगा. व्यक्तिगत जीआईएफ के माध्यम से ये आपसे बातें भी करेगा. ये चैटबॉट देश के कोने-कोने से आने वाली विविध भाषा-भाषियों के साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भी विशेष सुविधा प्रदान करेगा.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 में आकर्षण का केंद्र बनेगा भारद्वाज मुनि का आश्रम, यहां खोजी गई थी हवाई जहाज उड़ाने की तकनीक

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025: महानिर्वाणी अखाड़े ने शाही स्नान और पेशवाई का नाम बदला, जानें वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.