महोबा: जिले में एक बार फिर एम्बुलेंस सेवा एक परिवार के लिए संजीवनी साबित हुई है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर लेकर जिला महिला अस्पताल आ रही 108 एम्बुलेंस में महिला को प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस चालक व एमटी ने महिला का सुरक्षित प्रसव रास्ते मे कराकर जच्चा-बच्चा को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया.
मामला जैतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां लुहेड़ी गांव निवासी रविन्द्र राजूपत की पत्नी सपना को प्रसव पीड़ा होने पर सास कमलेश द्वारा भर्ती कराया गया था, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने गर्भवती सपना को जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों द्वारा गर्भवती महिला को 108 एम्बुलेंस द्वारा महिला अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन सूपा रेलवे क्रासिंग के फाटक बंद होने के चलते सपना को असहनीय प्रसव पीड़ा होने लगी तो एम्बुलेंस कर्मियों ने अस्पताल पहुंचने में देरी देखते हुए 108 एम्बुलेंस के एमटी अनिल कुमार पंत ने चालक पंकज की मदद लेते हुए एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया और जच्चा-बच्चा को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों द्वारा महिला को भर्ती कराके जज्चा-बच्चा की जांच शुरू कर दी है.
108 एम्बुलेंस एमटी अनिल कुमार पंत ने बताया कि जैतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर लेकर महोबा आ रहे थे. रास्ते में रेलवे क्रासिंग बंद होने पर महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी. जिसका प्रसव सुरक्षित एम्बुलेंस कराया गया.
इसे भी पढे़ं- सुलतानपुर: प्रसव पीड़ा पर रोकी गई हमसफर एक्सप्रेस