महोबा: लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से मजदूरों का पलायान जारी है. महोबा में पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक में सवार 69 मजदूरों को पकड़ा है. इन सभी मजदूरों को मुख्यालय में बने एक क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया गया है.
कबरई थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रक में सवार 69 मजदूरों को देखते ही पुलिस ने जिले के आलाधिकारियों को सूचना दी. सूचना पर प्रशासनिक अमला भी अलर्ट हो गया. ट्रक में सवार सभी मजदूरों को जिला मुख्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में लाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. इसके बाद सभी मजदूरों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है.
ये सभी मजदूर महाराष्ट्र से अपने गृह जनपद उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती और बहराइच जा रहे थे. मजदूरों की मानें तो सभी मजदूरों ने आपस मे चंदा इकट्ठा करके यह ट्रक भाड़े में तय किया था. महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश होते हुए ये आज महोबा पहुंचे थे. तभी कबरई पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक को पकड़ लिया.
उपजिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए मजदूर महाराष्ट्र से आये हुए हैं, जो महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से होते हुए महोबा की कुलपहाड़ की सीमा से निकलकर जा रहे थे. इनको कबरई पुलिस ने पकड़ा है. ये सभी लोग श्रावस्ती और बहराइच जा रहे थे.