ETV Bharat / state

शासन ने महोबा जिले को दिया 30 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य: डीएम

यूपी के महोबा जिले को इस वर्ष 30 हजार मीट्रिक टन गेहूं क्रय करने का लक्ष्य शासन से दिया गया है. पिछले तीन दिनों में 206.55 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है.

महोबा में गेहूं क्रय केंद्र पहुंचे डीएम.
महोबा में गेहूं क्रय केंद्र पहुंचे डीएम.
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 3:21 PM IST

महोबा: रबी की फसल बिक्री के लिए प्रदेश भर में 15 अप्रैल से गेहूं क्रय केंद्र खोल दिए गए हैं, जहां किसान जाकर अनाज की बिक्री समर्थन मूल्य की दर से कर सकते हैं. वहीं महोबा जिले में गेहूं की खरीद सभी 49 क्रय केंद्रों पर शुरू हो गयी है. इस बार जनपद को 30 हजार मीट्रिक टन गेहूं क्रय करने का लक्ष्य शासन से दिया गया है. डीएम के अनुसार 15 तारीख से अब तक 206.55 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है.

डीएम ने कहा सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान

जिलाधिकारी ने बताया कि किसान भाइयों की सहूलियत के लिए गेहूं विक्रय आदि के आवेदन और पंजीकरण को ऑनलाइन कर दिया गया है. इसके लिए जनपद के समस्त ई-सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे और जनसुविधा केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. निर्देश में कहा गया है कि सभी सेवा प्रदाता कोविड-19 ( कोरोना महामारी ) के नियन्त्रण और रोकथाम संबंधी निर्देशों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें.

सेवा केन्द्रों पर जमा न हो भीड़: डीएम

डीएम ने निर्देश दिए हैं कि सेवा केन्द्र पर अनावश्यक भीड़ जमा न होने दें और समय-समय पर जारी शासन के निर्देशों का पालन करें. उन्होंने यह भी कहा कि निर्देशों का पालन न करने पर प्रदत्त अनुमति स्वतः निरस्त मानी जाएगी और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

किसानों के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश

डीएम ने कहा कि सभी क्रय केंद्रों पर किसानों के लिए छाया एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. उन्होंने जिला खाद्य विपणन अधिकारी आरके पांडेय को निर्देश दिया कि किसानों से की गई खरीद का विवरण प्रतिदिन खरीद पोर्टल पर सही-सही फीड कराएं. ताकि किसानों का भुगतान होने में किसी भी प्रकार का बिलंब न हो.

महोबा: रबी की फसल बिक्री के लिए प्रदेश भर में 15 अप्रैल से गेहूं क्रय केंद्र खोल दिए गए हैं, जहां किसान जाकर अनाज की बिक्री समर्थन मूल्य की दर से कर सकते हैं. वहीं महोबा जिले में गेहूं की खरीद सभी 49 क्रय केंद्रों पर शुरू हो गयी है. इस बार जनपद को 30 हजार मीट्रिक टन गेहूं क्रय करने का लक्ष्य शासन से दिया गया है. डीएम के अनुसार 15 तारीख से अब तक 206.55 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है.

डीएम ने कहा सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान

जिलाधिकारी ने बताया कि किसान भाइयों की सहूलियत के लिए गेहूं विक्रय आदि के आवेदन और पंजीकरण को ऑनलाइन कर दिया गया है. इसके लिए जनपद के समस्त ई-सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे और जनसुविधा केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. निर्देश में कहा गया है कि सभी सेवा प्रदाता कोविड-19 ( कोरोना महामारी ) के नियन्त्रण और रोकथाम संबंधी निर्देशों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें.

सेवा केन्द्रों पर जमा न हो भीड़: डीएम

डीएम ने निर्देश दिए हैं कि सेवा केन्द्र पर अनावश्यक भीड़ जमा न होने दें और समय-समय पर जारी शासन के निर्देशों का पालन करें. उन्होंने यह भी कहा कि निर्देशों का पालन न करने पर प्रदत्त अनुमति स्वतः निरस्त मानी जाएगी और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

किसानों के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश

डीएम ने कहा कि सभी क्रय केंद्रों पर किसानों के लिए छाया एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. उन्होंने जिला खाद्य विपणन अधिकारी आरके पांडेय को निर्देश दिया कि किसानों से की गई खरीद का विवरण प्रतिदिन खरीद पोर्टल पर सही-सही फीड कराएं. ताकि किसानों का भुगतान होने में किसी भी प्रकार का बिलंब न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.