महोबा: जिले का पान आसपास के जनपदों में नही बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बनाए हुए हैं. वहीं जिले में लॉकडाउन के चलते पान किसान अपनी पान की बिक्री को लेकर चिंतित हैं. लेकिन अब जिलाधिकारी ने पान किसानों की परेशानी को देखते हुए लॉकडाउन पालन कराने की शर्त पर पान मंडी को 2 घंंटे खोलने की अनुमति दी है.
जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने बताया कि पान मंडी पूर्व निर्धारित स्थान पर लॉकडाउन लागू रहने तक सुबह 6 बजे से 8 बजे तक खोली जायेगी. पान मंडी में लॉकडाउन का पालन कराते हुए पान किसान पान बेचेंगे. रविवार को पान मंडी बंद रहेगी. उन्होंने कहा कि पान मंडी महोबा में बिक्री हेतु पान लेकर आने वाले किसानों और पान को खरीदने हेतु आने वाले व्यापारियों और छोटे ग्राहकों को न्यूनतम दो मीटर से अधिक की दूरी में रहकर नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा.
डीएम ने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु केंद्र और राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार हाथ-धोने की व्यवस्था, मास्क और सैनिटाइजर का अनिवार्य रूप से प्रयोग किया जाए. पान खरीदने वाले व्यापारियों द्वारा पान को अन्य जनपदों में भेजे जाने हेतु ड्राइवर और वाहन के पास नियमानुसार बनवाए जाएं. पान मंडी में किसानों और व्यापारियों द्वारा किसी भी प्रकार की भीड़ एकत्र नहीं की जाएगी. सभी शर्तों की अनुपालन न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- महोबा: फसलों के अवशेष जलाने पर होगी कार्रवाई, जानिए कैसे लगाए जाएंगे अर्थदंड