ETV Bharat / state

अंधेरे में डूबा जिला अस्पताल, गर्मी से डॉक्टर और मरीजों की हालत खराब - Mahoba News

यूपी के महोबा में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते जिला अस्पताल अंधेरे में डूबा रहा. लाइट न आने के कारण गर्मी ने मरीजों और डॉक्टरों की हालत खराब कर दी.

अंधेरे में डूबा महोबा जिला अस्पताल.
अंधेरे में डूबा महोबा जिला अस्पताल.
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 11:06 PM IST

महोबा: जिला अस्पताल प्रशासन और विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते महोबा जिला अस्पताल घंटों तक अंधकार में डूबा रहा. वार्डों में अंधेरे के चलते मरीज और तीमारदार उमस भरी गर्मी में जीने को मजबूर हैं. हद तो तब हो गई, जब जिला अस्पताल के सीएमएस खुद भी अपने ऑफिस में अंधेरे में बैठे नजर आए.

जिला अस्पताल की ये तश्वीर हैरान करने वाली हैं. प्रदेश सरकार की ओर से जिला अस्पतालों में 24 घंटे लाइट रहने के दावे महोबा जिला अस्पताल में हवा हवाई नजर आ रहे हैं. वार्डों में मरीज अंधेरे में इलाज कराने को मजबूर हैं. अस्पताल प्रशासन विद्युत आपूर्ति ठप होने के चलते विद्युत विभाग के अधिकारियों से आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहा है. मरीजों और तीमारदारों का कहना है कि इस अंधेरे में हमें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

अंधेरे में डूबा महोबा जिला अस्पताल.
तीमारदार देवेंद्र ने बताया कि यहां लाइट नहीं आ रही है. पंखा नहीं चल रहा है. शाम पांच बजे से लाइट नहीं आ रही. पूरे अस्पताल में अंधेरा छाया है, जिससे हम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल का कोई भी अधिकारी और कर्मचारी यहां हाल जानने तक नहीं आया. सीएमएस जिला अस्पताल महोबा डॉ. आरपी मिश्रा ने बताया कि अस्पताल की बिजली आपूर्ति ठप है. विद्युत विभाग के एसडीओ से बात कर आपूर्ति बहाल करने की बात की जा रही है. जिला अस्पताल के जनरेटर में टेक्निकल फॉल्ट होने के चलते अस्पताल परिसर अंधकार में डूबा हुआ है.पढ़ें- जल विद्युत परियोजनाओं पर रोक लगाने से HC का इनकार, याचिकाकर्ताओं पर लगाया जुर्माना

महोबा: जिला अस्पताल प्रशासन और विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते महोबा जिला अस्पताल घंटों तक अंधकार में डूबा रहा. वार्डों में अंधेरे के चलते मरीज और तीमारदार उमस भरी गर्मी में जीने को मजबूर हैं. हद तो तब हो गई, जब जिला अस्पताल के सीएमएस खुद भी अपने ऑफिस में अंधेरे में बैठे नजर आए.

जिला अस्पताल की ये तश्वीर हैरान करने वाली हैं. प्रदेश सरकार की ओर से जिला अस्पतालों में 24 घंटे लाइट रहने के दावे महोबा जिला अस्पताल में हवा हवाई नजर आ रहे हैं. वार्डों में मरीज अंधेरे में इलाज कराने को मजबूर हैं. अस्पताल प्रशासन विद्युत आपूर्ति ठप होने के चलते विद्युत विभाग के अधिकारियों से आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहा है. मरीजों और तीमारदारों का कहना है कि इस अंधेरे में हमें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

अंधेरे में डूबा महोबा जिला अस्पताल.
तीमारदार देवेंद्र ने बताया कि यहां लाइट नहीं आ रही है. पंखा नहीं चल रहा है. शाम पांच बजे से लाइट नहीं आ रही. पूरे अस्पताल में अंधेरा छाया है, जिससे हम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल का कोई भी अधिकारी और कर्मचारी यहां हाल जानने तक नहीं आया. सीएमएस जिला अस्पताल महोबा डॉ. आरपी मिश्रा ने बताया कि अस्पताल की बिजली आपूर्ति ठप है. विद्युत विभाग के एसडीओ से बात कर आपूर्ति बहाल करने की बात की जा रही है. जिला अस्पताल के जनरेटर में टेक्निकल फॉल्ट होने के चलते अस्पताल परिसर अंधकार में डूबा हुआ है.पढ़ें- जल विद्युत परियोजनाओं पर रोक लगाने से HC का इनकार, याचिकाकर्ताओं पर लगाया जुर्माना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.