ETV Bharat / state

महोबा में कान्हा गोशाला का किया गया उद्घाटन - महोबा में कान्हा गोशाला का उद्घाटन

यूपी के महोबा में कान्हा गोशाला का भाजपा सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने उद्धाटन किया. चार एकड़ में एक करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से बनाई गई इस गोशाला में लगभग 500 गौवंश रखने को व्यवस्था की गई है.

etv bharat
कान्हा गोशाला का उद्घाटन.
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 6:42 PM IST

महोबा: उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना कान्हा गोशाला का शुक्रवार को जिले में भाजपा सदर विधायक ने उद्धाटन किया. चार एकड़ में एक करोड़ साठ लाख रुपये की लागत से बनाई गई इस गोशाला में लगभग 500 गौवंश को रखने को व्यवस्था की गई है.

बुंदेलखंड में अन्ना गोवंशों से निजात दिलाने के लिए योगी सरकार ने कान्हा गोशालाएं बनवाई, ताकि किसानों को अन्ना प्रथा से निजात मिल सके. जिले के कबरई विकासखंड के पहरा रोड पर 9 बीघे में एक करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से कान्हा गौशाला का निर्माण कराया गया. गोशाला में लगभग 500 गोवंश रखने की व्यवस्था की गई है. गोशाला का उद्घाटन सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने किया. उद्घाटन के समय ही गोशाला में चिरही पर दरारें देखी गईं.

डीएम अवधेश कुमार तिवारी से चिरही में दरारों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हमें दरारें नहीं दिखीं, लेकिन उसे दिखवा लेंगे. यह गोशाला एक करोड़ साठ लाख रुपयों की लागत से बनवाई गई है, जिसमें सोलर लाइट की व्यवस्था की गई है. डॉक्टर के लिए कमरा भी बनवाया गया है. इस गोशाला में 500 गोवंश रखने की व्यवस्था की गई है.

विधायक बोले जांच के बाद होगी कार्रवाई
सदर भाजपा विधायक राकेश गोस्वामी ने बताया कि कान्हा गौशाला का निर्माण एक करोड़ साठ लाख रुपये की लागत से चार एकड़ में किया गया है. इसमें लगभग 500 अन्ना जानवरों को रखने की व्यवस्था की गई है. विधायक से गोशाला में दरार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

महोबा: उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना कान्हा गोशाला का शुक्रवार को जिले में भाजपा सदर विधायक ने उद्धाटन किया. चार एकड़ में एक करोड़ साठ लाख रुपये की लागत से बनाई गई इस गोशाला में लगभग 500 गौवंश को रखने को व्यवस्था की गई है.

बुंदेलखंड में अन्ना गोवंशों से निजात दिलाने के लिए योगी सरकार ने कान्हा गोशालाएं बनवाई, ताकि किसानों को अन्ना प्रथा से निजात मिल सके. जिले के कबरई विकासखंड के पहरा रोड पर 9 बीघे में एक करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से कान्हा गौशाला का निर्माण कराया गया. गोशाला में लगभग 500 गोवंश रखने की व्यवस्था की गई है. गोशाला का उद्घाटन सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने किया. उद्घाटन के समय ही गोशाला में चिरही पर दरारें देखी गईं.

डीएम अवधेश कुमार तिवारी से चिरही में दरारों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हमें दरारें नहीं दिखीं, लेकिन उसे दिखवा लेंगे. यह गोशाला एक करोड़ साठ लाख रुपयों की लागत से बनवाई गई है, जिसमें सोलर लाइट की व्यवस्था की गई है. डॉक्टर के लिए कमरा भी बनवाया गया है. इस गोशाला में 500 गोवंश रखने की व्यवस्था की गई है.

विधायक बोले जांच के बाद होगी कार्रवाई
सदर भाजपा विधायक राकेश गोस्वामी ने बताया कि कान्हा गौशाला का निर्माण एक करोड़ साठ लाख रुपये की लागत से चार एकड़ में किया गया है. इसमें लगभग 500 अन्ना जानवरों को रखने की व्यवस्था की गई है. विधायक से गोशाला में दरार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.