महोबा: जिले की पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए एक साल पूर्व व्यापारी से ट्रेन में हुई डेढ़ किलो सोने की चोरी के मामले में फरार चल रहे अंतरप्रांतीय अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त गैंग बनाकर अलग-अलग राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाता था. जिले में हुई इस चोरी में शामिल तीन अन्य अभियुक्त पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं.
महाराष्ट्र का रहने वाला है आरोपी
जीआरपी थाना पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए बीते 22 जून 2019 को महाकौशल एक्सप्रेस में हुई डेढ़ किलो सोने की चोरी की वारदात में वांछित को गिरफ्तार कर लिया है. 25 हजार के इनामी जावला थाना जामखेड़ा, जिला-अहमदनगर, महाराष्ट्र का रहने वाला अंतरप्रांतीय चोर पंडित अर्जुन पवार उर्फ पांडु को बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डेढ़ किलो सोना किया था चोरी
यह आरोपी गिरोह बनाकर अलग-अलग राज्यों में सोना चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. बीते साल महाकौशल ट्रेन में भी आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर डेढ़ किलो सोने की चोरी की थी. इस मामले में आरोपी के गैंग के तीन अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे. वहीं आरोपी पंडित अर्जुन पवार उर्फ पांडु अरुण पाटिल फरार चल रहा था. इसके बाद जीआरपी एसपी झांसी ने आरोपी के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था.
बुंदेलखंड एक्सप्रेस से किया गया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष जीआरपी महोबा विनय कुमार साहू ने बताया कि 22 जून 2019 को महाकौशल ट्रेन में इसने एक व्यापारी का डेढ़ किलो सोना चोरी किया था. इसके 3 साथी गिरफ्तार कर लिए गए थे. ये तभी से फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. रविवार को उसे बुंदेलखंड एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया गया है.