महोबा: जिले में पुलिस ने लम्बे समय से संचालित अवैध शराब फैक्ट्री पर छापेमारी कर तीन शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मौके से भारी मात्रा में बनी शराब, ढक्कन, स्प्रिट, सील और खाली बोतल बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.
भारी मात्रा में शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
चरखारी कोतवाली क्षेत्र के गौरहरी गांव के बाहर देवनारायण के ट्यूबवेल में अवैध शराब की फैक्ट्री चल रही थी. सूचना पर चरखारी कोतवाली पुलिस और आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की और अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया. पुलिस ने मौके से अवैध शराब फैक्ट्री संचालने वाले अनघौरा निवासी उमाशंकर राजपूत, बपरेथा निवासी अजय राजपूत और नन्दकिशोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से 11 पेटी शराब, 130 लीटर स्प्रिट, 4 हजार झूम ब्राण्ड, 2 हजार ढक्कन, 15 सौ खाली बोतल बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया है.
ट्यूबवेल के पास चल रही थी फैक्ट्री
आबकारी निरीक्षक चरखारी ने बताया कि बपरेथा गांव में ट्यूबवेल के पास स्थित देवनारायण के मकान में अवैध शराब फैक्ट्री चल रही थी. छापेमारी कर मौके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब, रैपर, ढक्कन बरामद किए हैं.