महोबा: जिले के कबरई थाना क्षेत्र के मकरवई गांव में एक पति ने अपनी ही पत्नी को घरेलू विवाद के चलते गोली मार दी. जिसे परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया. हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने झांसी मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है.
क्या है मामला
- मामला जिले के कबरई थाना क्षेत्र के मकरबई गांव का है.
- जहां उमाशंकर का अपनी ही पत्नी शिवरती से घरेलू विवाद हो गया.
- विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी शिवरती को गोली मार दी.
- परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- महोबा: आर्यावर्त बैंक में चोरों ने किया हाथ साफ
कबरई थाना क्षेत्र के मकरवई गांव में उमाशंकर ने अपनी पत्नी को आपसी विवाद में गोली मार दी. जिन्हें पड़ोसियों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया था, लेकिन हालत नाजुक होने पर झांसी रेफर कर दिया गया है. आरोपी उमाशंकर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम भेज दी गई है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-जटाशंकर राव, पुलिस क्षेत्राधिकारी, महोबा