ETV Bharat / state

पत्नी की हत्या कर पति ने खुद को करंट लगाकर दी जान - husband kills wife

महोबा में एक युवक ने पहले अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फिर खुद को करंट लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
पत्नी की धारधार हथियार से हत्या
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 4:54 PM IST

महोबा: जनपद में एक सिरफिरे पति ने देर रात कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को करंट लगाकर जान दे दी. एक घर में दो मौतें हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

परिजनों और पुलिस ने दी यह जानकारी.
वारदात जनपद के खन्ना थाना कस्बा क्षेत्र की है. यहां रहने वाले कौशल किशोर गुप्ता का पत्नी मंजू से पारिवारिक विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. लड़ाई-झगड़े की आवाज सुनकर कौशल किशोर की मां माया ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन कौशल किशोर ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ता देख डरी-सहमी मां माया देवी मदद के लिए खन्ना थाना पहुंची.

जब मां लौटकर आई तब तक बहुत देर हो चुकी थी. कौशल किशोर ने पत्नी मंजू पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर हंसिया से गर्दन काटकर मौत के घाट उतार दिया था. पत्नी की हत्या के बाद हत्यारे पति ने खुद को करंट लगाकर जान दे दी. इस मंजर को जिसने भी देखा सभी के होश उड़ गए. मृतक के दो बेटे अंश (12) और अंकित (4) हैं.

यह भी पढ़ें:अग्नि को साक्षी मानकर सात जन्मों तक जीने-मरने की कसमें खाईं और फिर कर दी पत्नि की हत्या

परिवार के लोग बताते हैं कि मृतक कौशल किशोर गुप्ता गुस्सैल स्वभाव का था. चार वर्ष पूर्व उसने अपनी मासूम बच्ची राशि की भी गला दबाकर हत्या कर दी थी लेकिन उसके डर के कारण किसी ने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की थी. अब फिर उसने जल्लाद बनकर पत्नी की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली. मृतकों के दो मासूम बच्चे पिता के इस वहशीपन और करतूत से डरे-सहमे हैं. इस मामले में पुलिस द्वारा शवों का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

महोबा: जनपद में एक सिरफिरे पति ने देर रात कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को करंट लगाकर जान दे दी. एक घर में दो मौतें हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

परिजनों और पुलिस ने दी यह जानकारी.
वारदात जनपद के खन्ना थाना कस्बा क्षेत्र की है. यहां रहने वाले कौशल किशोर गुप्ता का पत्नी मंजू से पारिवारिक विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. लड़ाई-झगड़े की आवाज सुनकर कौशल किशोर की मां माया ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन कौशल किशोर ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ता देख डरी-सहमी मां माया देवी मदद के लिए खन्ना थाना पहुंची.

जब मां लौटकर आई तब तक बहुत देर हो चुकी थी. कौशल किशोर ने पत्नी मंजू पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर हंसिया से गर्दन काटकर मौत के घाट उतार दिया था. पत्नी की हत्या के बाद हत्यारे पति ने खुद को करंट लगाकर जान दे दी. इस मंजर को जिसने भी देखा सभी के होश उड़ गए. मृतक के दो बेटे अंश (12) और अंकित (4) हैं.

यह भी पढ़ें:अग्नि को साक्षी मानकर सात जन्मों तक जीने-मरने की कसमें खाईं और फिर कर दी पत्नि की हत्या

परिवार के लोग बताते हैं कि मृतक कौशल किशोर गुप्ता गुस्सैल स्वभाव का था. चार वर्ष पूर्व उसने अपनी मासूम बच्ची राशि की भी गला दबाकर हत्या कर दी थी लेकिन उसके डर के कारण किसी ने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की थी. अब फिर उसने जल्लाद बनकर पत्नी की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली. मृतकों के दो मासूम बच्चे पिता के इस वहशीपन और करतूत से डरे-सहमे हैं. इस मामले में पुलिस द्वारा शवों का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.