ETV Bharat / state

महोबाः नहर का माइनर टूटने से सैंकड़ो एकड़ फसल जलमग्न

यूपी के महोबा जिले स्थित कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र में नहर का माइनर टूट गया. माइनर टूटने से किसानों की सैंकड़ो एकड़ जमीन जलमग्न हो गई है, जिससे किसान मायूस हैं.

माइनर टूटने से खेत हुए जलमग्न
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 9:04 PM IST

महोबाः नहर का माइनर टूटने से किसानों की सैंकड़ो एकड़ फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो गई. मामला कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के लौलारा और निस्वारा गांव का है. दरअसल गांव से लहचूरा डेम के लिए एक नहर निकाली गई है, जिसका डेम टूटने से आसपास के गांव में पानी भर गया. गांव में पानी भरने से किसानों की सैंकड़ो एकड़ जमीन जलमग्न हो गई. आसपाल के इलाके में पानी भरने से आवागमन के साधनों पर भी प्रभाव पड़ा है. इस आपदा से प्रताड़ित किसान मायूस हो गए हैं.

सैंकड़ो एकड़ फसल जलमग्न.

ईटीवी भारत से बातचीत में पीड़ित किसान राकेश ने बताया कि गांव के सभी लोगों की फसलें खराब हो गई हैं. जानवरों से किसी तरह फसलों को बचा पाया था, लेकिन अब नहर के पानी से फसलें खराब हो गई हैं. वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार की सिंचाई प्रखंड झांसी के लहचूरा बांध की नहर का ग्राम लौलारा के पास एक माइनर है, जिसकी पटरी का टूटना बताया गया है.

जानकारी होने पर एसडीएम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया था. उन्होंने बताया कि माइनर को सिंचाई के लिए लोगों ने तोड़ दिया है. गांव में पानी नहीं गया है बल्कि कुछ खेतों में पानी भर गया है. कुछ शरारती तत्वों द्वारा नहर तोड़ी गई है, जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

महोबाः नहर का माइनर टूटने से किसानों की सैंकड़ो एकड़ फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो गई. मामला कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के लौलारा और निस्वारा गांव का है. दरअसल गांव से लहचूरा डेम के लिए एक नहर निकाली गई है, जिसका डेम टूटने से आसपास के गांव में पानी भर गया. गांव में पानी भरने से किसानों की सैंकड़ो एकड़ जमीन जलमग्न हो गई. आसपाल के इलाके में पानी भरने से आवागमन के साधनों पर भी प्रभाव पड़ा है. इस आपदा से प्रताड़ित किसान मायूस हो गए हैं.

सैंकड़ो एकड़ फसल जलमग्न.

ईटीवी भारत से बातचीत में पीड़ित किसान राकेश ने बताया कि गांव के सभी लोगों की फसलें खराब हो गई हैं. जानवरों से किसी तरह फसलों को बचा पाया था, लेकिन अब नहर के पानी से फसलें खराब हो गई हैं. वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार की सिंचाई प्रखंड झांसी के लहचूरा बांध की नहर का ग्राम लौलारा के पास एक माइनर है, जिसकी पटरी का टूटना बताया गया है.

जानकारी होने पर एसडीएम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया था. उन्होंने बताया कि माइनर को सिंचाई के लिए लोगों ने तोड़ दिया है. गांव में पानी नहीं गया है बल्कि कुछ खेतों में पानी भर गया है. कुछ शरारती तत्वों द्वारा नहर तोड़ी गई है, जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एंकर- बुंदेलखंड के किसानों की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही है। यहां के किसानो की फसले बीते कई वर्षो से दैवीय आपदाओं की शिकार हो रही है। कभी सूखा, कभी ओलावृष्टि तो कभी अतिवृष्टि जिसके चलते यहां का किसान दो जून की रोटी को मजबूर है। अब दैवीय आपदाओं की जगह कहा जा सकता है प्रशासनिक आपदा। क्योंकि ये आपदा महोबा के किसानों की उम्मीदों पर कैसे पानी फेर रही है हम आपको बताएंगे इस रिपोर्ट में। जिलाप्रशासन की लापरवाही के चलते नहर का माइनर टूट जाने से 2 गांवों सहित सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई लेकिन जिला प्रशासन मामले से अंजान बना हुआ है।

Body:वी/ओ- मामला महोबा जनपद के कुलपहाड़ तहसील अन्तर्गत लौलारा, निस्वारा गांव का है।जहाँ से लहचूरा डेम के लिए निकली नहर का माइनर टूट जाने से 2 गांवो सहित किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई। किसानों द्वारा जिला प्रशासन को सूचना दी गई। लेकिन प्रशासनिक जिम्मेवारो ने मामले को जानते हुए भी नहर ठीक कराने की जहमत नही उठाई । जिला प्रशासन जानकर भी अनजान बना हुआ है। जिसके चलते दो गाँव के किसानों की सैकड़ो एकड़ की फसले जलभराव से खराब हो गई। ऐसे में बेबस किसान इस प्रशासनिक आपदा से प्रताड़ित होकर मायूस हो गए है।

BYTE:- राकेश (किसान) ने बताया कि गाँव की सभी लोगो की फसले खराब हो गई है पानी भर गया है । जैसे तैसे जानवरों से फसले बचा पाई तो अब नहर का पानी से फसले खराब हो गई है। ऐसे में किसान क्या करे।Conclusion:बाईट- अवधेश तिवारी (जिलाधिकारी महोबा)- वही जिलाधिकारी ने बताया कि सकरार सिचाई प्रखंड झाँसी के लहचूरा बांध की नहर का ग्राम लौलारा के पास एक माइनर है।उसकी पटरी का टूटना बताया गया है। जानकारी होने पर एसडीएम और सिचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया था। उन्होंने बताया कि सिंचाई के लिए लोगों ने तोड़ लिया है। गांव में पानी नही गया है। कुछ खेतो में पानी भर गया है। जो रास्ते कुछ शरारती तत्वों द्वारा नहर को तोड़ी गई है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
06306038548
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.