महोबा: शहर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग 86 पर तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूरों से भरी पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी. सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 11 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मजदूरों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों को हर संबंध में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.
मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर सागर हाइवे स्थित सूरा चौकी गांव के पास का है. मजदूरों से भरी पिकअप कार बसोरा गांव से श्रीनगर की तरफ जा रही थी, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने मजदूरों से भरी इस पिकअप कार में जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से घायल मजदूरों में चीख पुकार मच गई. स्थानीय राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. यह सभी मजदूर सदर तहसील के बसोरा गांव में नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन हर घर जल योजना के तहत पानी की टंकी के निर्माण कार्य को खत्म करके परियोजना के तहत दूसरी साइट श्रीनगर में काम करने के लिए जा रहे थे.
हादसे में राजेश ओर सुरेंद्र नामक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी है, जबकि दीपू, जीतेंद्र, रमाकांत, सागर, रामप्रकाश, अनिल, जयसिंह, बिहार के रहने वाले अली सहित शहाबुद्दीन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें से प्राथमिक उपचार के बाद जय सिंह की हालत चिंताजनक होने पर डॉक्टर ने उसे झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है, जबकि अन्य सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- रोडवेज बस की टक्कर से महिला की मौत, चालक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर मोहम्मद अवेश ने जिला अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों का हाल जान. जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आर पी मिश्रा को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के निर्देश दिए तो वहीं मृतकों और घायलों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है.