ETV Bharat / state

महोबाः प्रधान पद पर उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, कल होगा मतदान

महोबा जिले में सोमवार को प्रधान पद के होने वाले उपचुनाव को लेकर रविवार को पोलिंग पार्टियां कबरई ब्लॉक से रवाना की गईं. कबरई ब्लॉक के भटेवरा गांव मे ग्राम प्रधान की आकस्मिक मृत्यु होने से प्रधानी की सीट रिक्त थी, जिसमें कल वोट डाले जाएंगे.

etv bharat
उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 3:21 PM IST

महोबाः कबरई विकास खण्ड के भटेवरा गांव में बीते माह गोशाला निर्माण के दौरान ग्राम प्रधान की ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दब जाने से असामयिक मौत हो गई थी, जिसके बाद से भटेवरा की प्रधान की सीट रिक्त चल रही थी. कबरई ब्लॉक सभागार से आज पोलिंग पार्टियां भटेवरा गांव के लिए रवाना हुई हैं, जहां कल वोट डाले जाएंगे.

ग्राम प्रधान के लिए कल होगा मतदान.

क्षेत्र पंचायत की सीट है रिक्त
वहीं कबरई विकास खण्ड के ही महेवा और भंडरा गांव में क्षेत्र पंचायत की दो सीटें रिक्त थीं, जिनके लिए भी कल ही वोटिंग होनी थी, लेकिन भंडरा गांव मे निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुन लिया गया. वहीं महेवा गांव में एक पर्चा खरीदा गया था, लेकिन वहां से उसने भी नामांकन नहीं कराया, जिससे वो सीट अभी भी रिक्त बनी हुई है.

यह भी पढ़ेंः-महोबा: मुफ्त में खाना न मिलने पर पुलिस ने ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर पीटा!

भटेवरा गांव में उपचुनाव कराया जा रहा है, जिसको लेकर आज पोलिंग पार्टियां कबरई ब्लॉक से रवाना की गईं. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके इसके लिए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.
-संजय भार्गव, आर.ओ.

महोबाः कबरई विकास खण्ड के भटेवरा गांव में बीते माह गोशाला निर्माण के दौरान ग्राम प्रधान की ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दब जाने से असामयिक मौत हो गई थी, जिसके बाद से भटेवरा की प्रधान की सीट रिक्त चल रही थी. कबरई ब्लॉक सभागार से आज पोलिंग पार्टियां भटेवरा गांव के लिए रवाना हुई हैं, जहां कल वोट डाले जाएंगे.

ग्राम प्रधान के लिए कल होगा मतदान.

क्षेत्र पंचायत की सीट है रिक्त
वहीं कबरई विकास खण्ड के ही महेवा और भंडरा गांव में क्षेत्र पंचायत की दो सीटें रिक्त थीं, जिनके लिए भी कल ही वोटिंग होनी थी, लेकिन भंडरा गांव मे निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुन लिया गया. वहीं महेवा गांव में एक पर्चा खरीदा गया था, लेकिन वहां से उसने भी नामांकन नहीं कराया, जिससे वो सीट अभी भी रिक्त बनी हुई है.

यह भी पढ़ेंः-महोबा: मुफ्त में खाना न मिलने पर पुलिस ने ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर पीटा!

भटेवरा गांव में उपचुनाव कराया जा रहा है, जिसको लेकर आज पोलिंग पार्टियां कबरई ब्लॉक से रवाना की गईं. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके इसके लिए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.
-संजय भार्गव, आर.ओ.

Intro:एंकर-महोबा जिले में सोमवार को प्रधान पद के होने बाले उपचुनाव को लेकर आज पोलिंग पार्टियां कबरई ब्लॉक से रवाना की गई। कबरई ब्लॉक के भटेवरा गाँव मे ग्राम प्रधान की आकस्मिक मृत्यु होने से प्रधानी की सीट रिक्त थी जिसमे कल बोट डाले जाएंगे।

Body:वी/ओ-कबरई विकास खण्ड के भटेवरा गाँव में बीते माह गौशाला निर्माण के दौरान ग्राम प्रधान की ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब जाने से असामयिक मौत हो गई थी। जिसके बाद से भटेवरा की प्रधानी सीट रिक्त चल रही थी कबरई ब्लॉक सभागार से आज पोलिंग पार्टियां भटेवरा गाँव के लिए रवाना हुई जहां कल बोट डाले जायेगे। वही कबरई विकास खण्ड के ही महेवा और भंडरा गाँव मे क्षेत्र पंचायत की दो सीटें रिक्त थी जिनके लिए भी कल ही बोटिंग होनी थी लेकिन भंडरा गाँव मे निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुन लिया गया तो वही महेवा गांव में एक पर्चा ख़रीदा गया था लेकिन वहां से उसने भी नामांकन नही कराया जिससे वो सीट अभी भी रिक्त बनी हुई है।

Conclusion:बाइट-संजय भार्गव ( आर ओ कबरई विकास खण्ड )-आर ओ ने बताया कि भटेवरा गांव में उपचुनाव कराया जा रहा है जिसको लेकर आज पोलिंग पार्टियां कबरई ब्लाक से रवाना की गई मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके इसके लिए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
बाइट-संजय भार्गव ( आर ओ कबरई विकास खण्ड )


तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
06306038548
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.