महोबा: आगामी लोकसभा चुनाव और होली को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय नजर आ रहा है. जिसके चलते जिला पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. मार्च के दौरान चार पहिया वाहनों को भी चेक किया गया साथ ही गाड़ियों में चढ़ी काली फिल्म हटवाई गई.
जिला मुख्यालय में देर शाम सीओ सिटी जटाशंकर राव के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस मार्च में कोतवाली पुलिस के साथ डॉयल 100 पुलिस भी मौजूद रही. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने लोगो को सुरक्षा का भरोसा दिलाया साथ ही आने-जाने वाले वाहनों को भी चेक किया.
वहीं सीओ सिटी ने बताया कि आगामी चुनाव और होली के त्यौहार को देखते हुए पूरे शहर में पैदल गस्त किया गया. इस दौरान प्रशासन ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वो चुनाव को शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास करेगी.