महोबा: जीजीआईसी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने पीएम मोदी को राखियां भेजकर धारा 370 हटाये जाने की शुभकामनाएं दी. इसके अलावा उपहार स्वरूप छात्राओं ने बुंदेलखंड को एक अलग राज्य बनाने की मांग की है. बता दें कि बुंदेलखंड को एक राज्य बनाने की मांग को लेकर लंबे समय से बुंदेली समाज के लोग अनशन पर बैठे है. ये अनशन अब आंदोलन का रूप लेता जा रहा है. बीते दिनों सैकड़ो लोगो ने सामूहिक मुंडन कराकर सरकार और जनप्रतिनिधियों से अपना विरोध जताया था. इसी के तहत छात्राओं ने एकजुट होकर पीएम मोदी को राखियां भेजी हैं.
- उत्तर प्रदेश के 7 और मध्य प्रदेश 6 जिलों को बुंदेलखंड में गिना जाता है.
- इन सभी जिलों में बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर अनशन चल रहा है.
- जिसको लेकर आज जीजीआईसी की सैकड़ों छात्राओं ने एकजुटता दिखाई है.
- पीएम मोदी को राखियां भेजकर उनसे बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग की है.
हम लोग यह राखी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भेज रहे है. उन्हें धारा 370 हटाये जाने की बधाई देते है. इन राखियों के बदले उपहार में हमें अपना बुंदेलखंड राज्य चाहिए.
साक्षी सोनी, छात्रा
बच्चों ने मोदी जी को राखी भेज कर उन्हें धारा 370 हटाये जाने को लेकर धन्यवाद भेजा है. इसके अलावा राखी भेजकर यह अपने बुंदेलखंड राज्य की मांग कर रही है. सभी को अपनी राखी के तोहफे में बुंदेलखंड राज्य चाहिए.
प्रियंका गुप्ता, टीचर
रक्षाबंधन का पावन पर्व आ रहा है. हमारी बहनें पीएम मोदी से राखी के रक्षा सूत्र के तोहफे में बुंदेलखंड राज्य की मांग कर रही है. बुंदेलखंड देश का सबसे पिछड़ा क्षेत्र है. लंबे समय से सूखा पड़ रहा है शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार कोई भी सुविधा नही है. इस क्षेत्र से सबसे ज्यादा पलायन हो रहा है.
तारा पाटकर, संयोजक बुंदेली समाज