महोबा: दहेज लोभियों के कारण अक्सर बेटियां बलि की बेदी पर चढ़ जाती है. या तो उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाता है या फिर वो खुद अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेती हैं. ऐसा ही एक मामला महोबा कोतवाली क्षेत्र के डढ़हत माफ गांव का है. जहां के रहने वाले मेवा लाल ने अपनी बेटी अनीता की शादी हमीरपुर जनपद के पहाड़ी गांव निवासी काशीराम कुशवाहा से तय की थी जोकि 7 मई को होना थी.
परिवार वालों ने सगाई में दो लाख रुपये नगद और सोने की जंजीर व अंगूठी दी थी. शादी के दो दिन पहले ही ससुराल पक्ष में चार पहिया वाहन की मांग कर दी. लेकिन ससुराल वाले दहेज में कार की मांग करने लगे मांग पूरी ना होते देख लड़के पक्ष ने काशीराम की शादी दिल्ली में करा दी.
जिससे अनीता के पिता तनाव में रहने लगे. पिता की हालत देख कर अनीता ने शनिवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की. फिलहाल अनीता जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है.
एक लड़की अस्पताल में इलाज के लिए आई है जिसने बताया कि जिस लड़के के साथ शादी होना थी. उसने कहीं दूसरी जगह शादी कर ली है. इसी वजह से उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
जटाशंकर राव सीओ सिटी