महोबा: जिले के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब कार और 108 एम्बुलेंस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे की वजह कार का टायर फट जाना बताया जा रहा है.
- जिले के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गुगौरा चौकी के पास हादसा हुआ.
- मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस की कार से भिड़ंत हो गई, हादसे के बाद एम्बुलेंस पलट गई.
- इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- घायलों को राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एम्बुलेंस में सवार युवक ने बताया कि कबरई से बच्ची को एम्बुलेंस से महोबा इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, तभी एम्बुलेंस का एक्सीडेंट हो गया. एम्बुलेंस में कुल 5 लोग सवार थे.
पढ़ें: पुलिस ने किया नाबालिग की हत्या का खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार