महोबा: शहर के भीतरकोट इलाके में मामूली कहासुनी के विवाद में दो संप्रदायों के बीच धक्का-मुक्की और झड़प हो गई. दो संप्रदायों के बीच विवाद की सूचना पर सीओ सिटी सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. दोनो ही पक्ष एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है. मामला दो संप्रदायों के बीच होने की वजह से मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
पूरा मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के भीतरकोट इलाके का है. जहां अनुसूचित जाति के संजय कुमार के घर में लड़की का विवाह की विदा की रस्म हो रही थी. संजय ने बताया कि पुत्री के विवाह के विदाई रस्म चल रही थी. इसी दौरान मुबारक नामक का युवक रास्ते से निकलने पर जबरन धमकाते हुए गाली गलौच करने लगा. जिसका विरोध करने पर कसौरा में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोग इकठ्ठा हो गए. इसी दौरान सभी लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. साथ ही उसके घरों में घुसकर महिलाओं को भी मारा पीटा गया. संजय ने घर की महिलाओं के जेवर को भी छीनने का गंभीर आरोप लगाया गया है. वहीं, दूसरे पक्ष के मुबारक ने आरोप लगाया है कि वह बाइक लेकर किनारे खड़ा था. इसी दौरान शराब के नशे में आए युवकों ने उसके साथ बदसलूकी करने लगे. जिसके बाद उसके साथ मारपीट गई. दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर मारपीट करने का भी गंभीर आरोप लगा रहे हैं.
सीओ सिटी रामप्रवेश राय ने बताया कि रास्ते से जा रहे मुबारक नामक युवक के साथ शराब के नशे में कुछ युवकों ने गाली गलौज की. जिसके बाद दोनोंं ही पक्ष आमने सामने आ गए. उन्होंने बताया कि दोनों ही पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हुई है. हालांकि शादी समारोह संपन्न हो गई है. उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही एहतियातन उक्त स्थान पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.