महोबा: जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला समाने आया है. सोमवार को अजनर थाना क्षेत्र में बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला-
- मामला महोबा के अजनर थाना क्षेत्र का है.
- गुढ़ा गांव में बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी.
- पिता की हत्या कर बेटा फरार हो गया.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक के बेटे ने बताया कि-
वह शादी में व्यस्त था. उसका बड़ा भाई करन सिंह तीन चार दिनों से कुल्हाड़ी लेकर घूम रहा था. पिता को पता चला कि वह नहर किनारे है तो उसे लेने के लिए गए. पिता जी को घर के लोगों ने जाने से मना किया था, लेकिन वह नहीं माने और करन ने उनकी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी.
अजनर थाना क्षेत्र के गुढ़ा गांव में एक बेटे ने 75 वर्षीय पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इस मामले में मुकदमा पंजीकृत हो गया. शीध्र ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा.
-वीरेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक