ETV Bharat / state

खाद न मिलने से नाराज किसानों ने जाम किया नेशनल हाईवे...पढ़िए पूरी खबर

महोबा में खाद न मिलने से नाराज किसानों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया. किसानों ने घंटों हंगामा कर खाद उपलब्ध करवाने की मांग की.

खाद न मिलने से नाराज किसानों ने हाईवे जाम किया.
खाद न मिलने से नाराज किसानों ने हाईवे जाम किया.
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 5:51 PM IST

महोबाः बुन्देलखण्ड में खाद की किल्लत की समस्या गहराती ही जा रही है. महोबा में खाद न मिलने से परेशान किसानों ने झांसी-मिर्जापुर हाईवे जाम कर घंटों हंगामा किया. किसानों ने वितरण समिति पर कालाबाजारी का आरोप लगाया है.

बुन्देलखण्ड के महोबा जिले में सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता कम है. ऐसे में बारिश ही यहां खेती का मुख्य सहारा है. नवंबर में बारिश के बाद खाद की मांग बढ़ने लगी.

खाद न मिलने से नाराज किसानों ने हाईवे जाम किया.
खाद न मिलने से नाराज किसानों ने हाईवे जाम किया.

प्रशासन मांग के अनुरूप किसानों को खाद नहीं उपलब्ध करवा पाया. ऐसे में खाद की किल्लत बढ़ गई. खाद की बोरियों की कालाबाजारी भी बढ़ गई. मनमानी कीमतों पर खाद बेची जाने लगी.

इससे परेशान किसान बीते एक माह से लगातार खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को भी किसानों ने नेशनल हाईव पर जाम लगाया.

खाद न मिलने से नाराज किसानों ने हाईवे जाम किया.

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा, डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम पर होगी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी

कुलपहाड़ तहसील के देवगनपुरा गांव में समिति पर खाद न देने का आरोप लगा किसानों ने जाम लगा दिया. किसानों ने यहां काफी देर तक नारेबाजी की.

जाम की सूचना मिलते ही पनवाड़ी कोतवाली पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर किसानों को शांत कराया. इसके बाद जाम खुल सका. सवाल उठ रहे हैं कि किसानों के इतने प्रदर्शन के बावजूद आखिर खाद क्यों नहीं उपलब्ध कराई जा रही है. कालाबाजारी करने वाला समितियों पर नकेल क्यों नहीं कसी जा रही है.

गौरतलब है कि खाद की किल्लत सिर्फ महोबा में ही नहीं है बल्कि बुंदेलखंड के कई जिलों में है. खासकर ललितपुर में खाद की किल्लत अब काफी बढ़ गई है. यहां खाद के लिए लाइन में लगने वाले तीन किसानों की मौत भी हो चुकी है. ग्रामीणों में इसे लेकर काफी नाराजगी है. अभी तक खाद की किल्लत दूर नहीं हो सकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

महोबाः बुन्देलखण्ड में खाद की किल्लत की समस्या गहराती ही जा रही है. महोबा में खाद न मिलने से परेशान किसानों ने झांसी-मिर्जापुर हाईवे जाम कर घंटों हंगामा किया. किसानों ने वितरण समिति पर कालाबाजारी का आरोप लगाया है.

बुन्देलखण्ड के महोबा जिले में सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता कम है. ऐसे में बारिश ही यहां खेती का मुख्य सहारा है. नवंबर में बारिश के बाद खाद की मांग बढ़ने लगी.

खाद न मिलने से नाराज किसानों ने हाईवे जाम किया.
खाद न मिलने से नाराज किसानों ने हाईवे जाम किया.

प्रशासन मांग के अनुरूप किसानों को खाद नहीं उपलब्ध करवा पाया. ऐसे में खाद की किल्लत बढ़ गई. खाद की बोरियों की कालाबाजारी भी बढ़ गई. मनमानी कीमतों पर खाद बेची जाने लगी.

इससे परेशान किसान बीते एक माह से लगातार खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को भी किसानों ने नेशनल हाईव पर जाम लगाया.

खाद न मिलने से नाराज किसानों ने हाईवे जाम किया.

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा, डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम पर होगी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी

कुलपहाड़ तहसील के देवगनपुरा गांव में समिति पर खाद न देने का आरोप लगा किसानों ने जाम लगा दिया. किसानों ने यहां काफी देर तक नारेबाजी की.

जाम की सूचना मिलते ही पनवाड़ी कोतवाली पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर किसानों को शांत कराया. इसके बाद जाम खुल सका. सवाल उठ रहे हैं कि किसानों के इतने प्रदर्शन के बावजूद आखिर खाद क्यों नहीं उपलब्ध कराई जा रही है. कालाबाजारी करने वाला समितियों पर नकेल क्यों नहीं कसी जा रही है.

गौरतलब है कि खाद की किल्लत सिर्फ महोबा में ही नहीं है बल्कि बुंदेलखंड के कई जिलों में है. खासकर ललितपुर में खाद की किल्लत अब काफी बढ़ गई है. यहां खाद के लिए लाइन में लगने वाले तीन किसानों की मौत भी हो चुकी है. ग्रामीणों में इसे लेकर काफी नाराजगी है. अभी तक खाद की किल्लत दूर नहीं हो सकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.