महोबा: जिले में जोरदार बारिश से उमस और गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है. बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. बारिश से एक तरफ जहां किसानों ने राहत की सांस ली है, वही दूसरी ओर लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है. मुख्यालय के कई मोहल्ले पानी से लबालब हो गए हैं.
जलभराव से लोगों को हो रही परेशानी
बारिश से नालियां उफान पर हैं और नालियों का गंदा पानी गलियों में भर गया है. मुख्यालय के परमानंद चौराहे के आसपास कई दुकानों में पानी घुस गया. इस वजह से व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बारिश ने नगरपालिका के जल निकासी के दाने की पोल खोल दी है.
सड़कों के ऊंचे होने के बाद जल निकासी के लिए वही वर्षों पुरानी व्यवस्था से काम किया जा रहा है. इस वजह से बारिश होने पर राहगीरों और व्यापारियों के लिए परेशानी बन जाती है. बारिश बंद हो जाने के बाद घंटोंं बाद नालियों से पानी निकलने के बाद जलभराव की समस्या से लोगों को राहत मिली. कई स्थानों पर जल निकासी के बाद लोगों को कीचड़ से परेशानी का सामना करना पड़ा.