ETV Bharat / state

महोबा: बारिश से किसान खुश, तो जलभराव से लोग हुए परेशान

यूपी के महोबा जिले में जोरदार हुई बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे, वहीं दूसरी ओर कई मोहल्लों में लोगों को जलभराव के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

heavy rain fall in mahoba
महोबा में हुई जोरदार बारिश.
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 12:51 PM IST

महोबा: जिले में जोरदार बारिश से उमस और गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है. बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. बारिश से एक तरफ जहां किसानों ने राहत की सांस ली है, वही दूसरी ओर लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है. मुख्यालय के कई मोहल्ले पानी से लबालब हो गए हैं.

heavy rain fall in mahoba
महोबा में हुई जोरदार बारिश.
बारिश होने से किसानों के खिले चेहरेजोरदार हुई बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आई है. बारिश न होने से खेतों में खड़ी फसल मुरझा रही थी. इसके लिए किसान मशीन से खेतों की सिंचाई करने को मजबूर थे. आज हुई झमाझम बारिश से किसानों में खुशी देखी जा रही है. किसान अपने खेतों में अब बाजरा की बुवाई कर सकेंगे. साथ ही धान की रोपाई में भी पानी काफी मददगार होगा. मगर कई मोहल्लों में लोगों को जलभराव के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

जलभराव से लोगों को हो रही परेशानी
बारिश से नालियां उफान पर हैं और नालियों का गंदा पानी गलियों में भर गया है. मुख्यालय के परमानंद चौराहे के आसपास कई दुकानों में पानी घुस गया. इस वजह से व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बारिश ने नगरपालिका के जल निकासी के दाने की पोल खोल दी है.

सड़कों के ऊंचे होने के बाद जल निकासी के लिए वही वर्षों पुरानी व्यवस्था से काम किया जा रहा है. इस वजह से बारिश होने पर राहगीरों और व्यापारियों के लिए परेशानी बन जाती है. बारिश बंद हो जाने के बाद घंटोंं बाद नालियों से पानी निकलने के बाद जलभराव की समस्या से लोगों को राहत मिली. कई स्थानों पर जल निकासी के बाद लोगों को कीचड़ से परेशानी का सामना करना पड़ा.

महोबा: जिले में जोरदार बारिश से उमस और गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है. बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. बारिश से एक तरफ जहां किसानों ने राहत की सांस ली है, वही दूसरी ओर लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है. मुख्यालय के कई मोहल्ले पानी से लबालब हो गए हैं.

heavy rain fall in mahoba
महोबा में हुई जोरदार बारिश.
बारिश होने से किसानों के खिले चेहरेजोरदार हुई बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आई है. बारिश न होने से खेतों में खड़ी फसल मुरझा रही थी. इसके लिए किसान मशीन से खेतों की सिंचाई करने को मजबूर थे. आज हुई झमाझम बारिश से किसानों में खुशी देखी जा रही है. किसान अपने खेतों में अब बाजरा की बुवाई कर सकेंगे. साथ ही धान की रोपाई में भी पानी काफी मददगार होगा. मगर कई मोहल्लों में लोगों को जलभराव के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

जलभराव से लोगों को हो रही परेशानी
बारिश से नालियां उफान पर हैं और नालियों का गंदा पानी गलियों में भर गया है. मुख्यालय के परमानंद चौराहे के आसपास कई दुकानों में पानी घुस गया. इस वजह से व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बारिश ने नगरपालिका के जल निकासी के दाने की पोल खोल दी है.

सड़कों के ऊंचे होने के बाद जल निकासी के लिए वही वर्षों पुरानी व्यवस्था से काम किया जा रहा है. इस वजह से बारिश होने पर राहगीरों और व्यापारियों के लिए परेशानी बन जाती है. बारिश बंद हो जाने के बाद घंटोंं बाद नालियों से पानी निकलने के बाद जलभराव की समस्या से लोगों को राहत मिली. कई स्थानों पर जल निकासी के बाद लोगों को कीचड़ से परेशानी का सामना करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.