ETV Bharat / state

महोबा: किसानों के चबूतरों पर व्यापारियों का कब्जा, बारिश के बाद खुले में रखी फसल बर्बाद - farmers crop destroyed due to rain

उत्तर प्रदेश के महोबा में मंडी में किसानों की फसल गीली हो जाने के कारण बर्बाद हो गई. किसानों को खुले आसमान के नीचे फलस बेचनी पढ़ती है और अचानक पानी गिरने से किसानों की फसल गीली हो गई. फसल की बर्बादी से गुस्साए किसानों ने मंडी सचिव पर किसानों के लिए बने चबूतरों पर अबैध कब्जा का आरोप लगाया है.

ETV Bharat
बारिश में भिगने से किसान की फसल हुई बर्बाद.
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 1:51 PM IST

महोबा: सरकार भले ही किसानों के हर सुविधाएं दे रही हो, लेकिन सिस्टम में लगी जंग की वजह से किसान बेहाल है. ऐसा ही कुछ नजारा जिले में देखने को मिला जहां मंडी फसल बेचने आये किसानों की तेज बारिश से फसल बह जाने से हजारों का नुकसान हो गया. इसकी वजह किसानों को बने चबूतरों पर मंडी सचिव की मिली भगत से आढ़तियों पर अबैध कब्जा बताया जा रहा है. फिलहाल जिलाधिकारी ने शीघ्र कार्रवाई करने को कहा है.

किसान के चबूतरों पर व्यपारियों का कब्जा.

फसल की बर्बादी से गुस्साए किसान

  • मामला महोबा मुख्यालय की नवीन गल्ला मंडी का है.
  • मड़ी में किसानों द्वारा अपनी फसल को बेचने के लिये लाया जाता है.
  • मंडी में किसानों की फसल के लिए टीन शेड लगे चबूतरे बनाये गए हैं.
  • चबूतरों पर व्यापारियों ने अबैध कब्जा कर रखा है, जिससे किसानों को खुले आसमान के नीचे फसल बेचनी पड़ती है.
  • अचानक मौसम खराह होने से तेज पानी गिरने लगा, जिससे किसानों की फसल बहने लगी.
  • बारीश के पानी में किसानों की फसल गीली हो जाने की वजह से बर्बाद हो गई.
  • फसल की बर्बादी से गुस्साए किसानों ने मंडी सचिव पर आढ़तियों की मिली भगत से किसानों के लिए बने चबूतरों पर अबैध कब्जा का आरोप लगाया है.
  • किसान कहते हैं कि दिन-रात एक कर फसल पैदा करते हैं और जब मंडी बेचने आते हैं तो यहां के चबूतरों पर जगह नहीं मिलती.
  • जिलाधिकारी ने इस मामले में शीध्र निस्तारण करने को कहा. वह खुद जाकर मंडी के हालात देखेंगे.

इसे भी पढ़ें- महोबाः ग्राम प्रधान की मौत पर मुआवजे की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन

महोबा: सरकार भले ही किसानों के हर सुविधाएं दे रही हो, लेकिन सिस्टम में लगी जंग की वजह से किसान बेहाल है. ऐसा ही कुछ नजारा जिले में देखने को मिला जहां मंडी फसल बेचने आये किसानों की तेज बारिश से फसल बह जाने से हजारों का नुकसान हो गया. इसकी वजह किसानों को बने चबूतरों पर मंडी सचिव की मिली भगत से आढ़तियों पर अबैध कब्जा बताया जा रहा है. फिलहाल जिलाधिकारी ने शीघ्र कार्रवाई करने को कहा है.

किसान के चबूतरों पर व्यपारियों का कब्जा.

फसल की बर्बादी से गुस्साए किसान

  • मामला महोबा मुख्यालय की नवीन गल्ला मंडी का है.
  • मड़ी में किसानों द्वारा अपनी फसल को बेचने के लिये लाया जाता है.
  • मंडी में किसानों की फसल के लिए टीन शेड लगे चबूतरे बनाये गए हैं.
  • चबूतरों पर व्यापारियों ने अबैध कब्जा कर रखा है, जिससे किसानों को खुले आसमान के नीचे फसल बेचनी पड़ती है.
  • अचानक मौसम खराह होने से तेज पानी गिरने लगा, जिससे किसानों की फसल बहने लगी.
  • बारीश के पानी में किसानों की फसल गीली हो जाने की वजह से बर्बाद हो गई.
  • फसल की बर्बादी से गुस्साए किसानों ने मंडी सचिव पर आढ़तियों की मिली भगत से किसानों के लिए बने चबूतरों पर अबैध कब्जा का आरोप लगाया है.
  • किसान कहते हैं कि दिन-रात एक कर फसल पैदा करते हैं और जब मंडी बेचने आते हैं तो यहां के चबूतरों पर जगह नहीं मिलती.
  • जिलाधिकारी ने इस मामले में शीध्र निस्तारण करने को कहा. वह खुद जाकर मंडी के हालात देखेंगे.

इसे भी पढ़ें- महोबाः ग्राम प्रधान की मौत पर मुआवजे की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन

Intro:एंकर- सरकार भले ही किसानों के हर सुबिधाये दे रही हो लेकिन सिस्टम में लगी जंग की वजह से किसान बेहाल है । ऐसा ही कुछ नजारा महोबा जिले में देखने को मिला जहां मंडी फसल बेचने आये किसानों की तेज बारिश से फसल बह जाने से हजारों का नुकसान हो गया । इसकी बजह किसानों को बने चबूतरों पर मंडी सचिव की मिली भगत से आढ़तियों पर अबैध कब्जा बताया जा रहा है । फिलहाल जिलाधिकारी ने शीध्र कार्यवाही करने को कहा ।

Body:वी/ओ- मामला महोबा मुख्यालय की नवीन गल्ला मंडी का है जहां किसानों द्वारा अपनी फसल को बेचने के लिये लाया जाता है और मंडी में किसानों की फसल के लिए टीन शेड लगे चबूतरे बनाये गए है। लेकिन इन चबूतरों पर व्यापारी अबैध कब्जा किये हुए है। जिससे किसानों को खुले आसमान के नीचे फसल बेचनी पड़ती है । लेकिन अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज पानी गिरने लगा जिससे किसानों की फसल बहने लगी तो कुछ किसानों की फसल गीली हो जाने के कारण बर्बाद हो गई । फसल की बर्बादी को लेकर किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया और किसानों ने मंडी सचिव पर आढ़तियों की मिली भगत से किसानों के लिए बने चबूतरो पर अबैध कब्जा का आरोप लगाया है ।

बाईट- किसान कहते है कि हम लोग दिन रात एक करके फसल पैदा करते है और जब मंडी बेचने आते है तो यहां के चबूतरों पर जगह नही मिलती मजबूरन खुले आसमान के नीचे फ़सल रखनी पड़ती है और आज अचानक बारिस से हमारी फसल बह गई ।
बाइट- राकेश कुमार (किसान)
बाइट- गयादीन (किसान)
Conclusion:बाईट- अवधेश तिवारी (जिलाधिकारी महोबा)- वही जिलाधिकारी ने इस मामले में शीध्र निस्तारण करने को कहा और बोले कि हम खुद जाकर मंडी के हालात देखेंगे ।
बाइट- अवधेश तिवारी (जिलाधिकारी महोबा)

तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
06306038548
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.