महोबा: बुंदेलखंड में किसानों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा कि बीते पांच वर्षों से किसान बीमार चल रहा था.
किसान ने की आत्महत्या-
- मामला अजनर थाना क्षेत्र का है.
- 35 वर्षीय किसान कृष्णनंदन अनुरागी के पास एक एकड़ जमीन थी.
- शनिवार रात आर्थिक तंगी से तंग आकर उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
- बताया जाता है मृतक किसान बीते पांच वर्षों से बीमार चल रहा था.
- उसे आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा था.
- पैसों के अभाव के कारण इलाज कराने में असमर्थ था.
पढ़ें:- कानपुर: लिपिक ने किया आत्महत्या का प्रयास, कलेक्ट्रेट आफिस में थी तैनाती
मृतक के परिजनों की मानें तो आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की है. क्योंकि वह 5 वर्षों से बीमार चल रहा था.
मृतक किसान के शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. जो भी आर्थिक मदद होगी वह मृतक के परिजनों को दी जाएगी.
-अच्छेलाल, लेखपाल