महोबाः जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर फर्जी पुलिस टीम को गिरफ्तार किया गया है. मामला कबरई थाना क्षेत्र के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग का है. पुलिस ने स्कार्पियो कार जिस पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था बरामद की है.
स्कॉर्पियो के साथ में पुलिस कैप, पिस्टल का कवर, हूटर आदि सामान बरामद किया गया है. पकड़े गए सभी आरोपी कबरई थाना क्षेत्र के सुरहा गांव के रहने वाले हैं, जिसमें इदरीश, संजय, सत्येंद्र, विनय, राघवेन्द्र सहित एक अन्य शामिल हैं. पुलिस संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ेः आगरा में बेखौफ हुए खनन माफिया, गाड़ी रोकने पर दारोगा को मारी गोली