ETV Bharat / state

महोबा में फर्जी पुलिस टीम गिरफ्तार - कबरई थाना क्षेत्र के कानपुर- सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फर्जी पुलिस कर्मी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के महोबा में पुलिस ने फर्जी पुलिस टीम का पर्दाफाश कर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिसिया रौब दिखाकर खनिज विभाग के बैरियर से ट्रकों की निकासी कराकर अवैध वसूली करते थे.

पुलिस ने फर्जी पुलिस टीम को किया गिरफ्तार.
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 10:19 PM IST

महोबाः जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर फर्जी पुलिस टीम को गिरफ्तार किया गया है. मामला कबरई थाना क्षेत्र के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग का है. पुलिस ने स्कार्पियो कार जिस पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था बरामद की है.

महोबा में फर्जी पुलिस टीम गिरफ्तार

स्कॉर्पियो के साथ में पुलिस कैप, पिस्टल का कवर, हूटर आदि सामान बरामद किया गया है. पकड़े गए सभी आरोपी कबरई थाना क्षेत्र के सुरहा गांव के रहने वाले हैं, जिसमें इदरीश, संजय, सत्येंद्र, विनय, राघवेन्द्र सहित एक अन्य शामिल हैं. पुलिस संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ेः आगरा में बेखौफ हुए खनन माफिया, गाड़ी रोकने पर दारोगा को मारी गोली

महोबाः जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर फर्जी पुलिस टीम को गिरफ्तार किया गया है. मामला कबरई थाना क्षेत्र के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग का है. पुलिस ने स्कार्पियो कार जिस पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था बरामद की है.

महोबा में फर्जी पुलिस टीम गिरफ्तार

स्कॉर्पियो के साथ में पुलिस कैप, पिस्टल का कवर, हूटर आदि सामान बरामद किया गया है. पकड़े गए सभी आरोपी कबरई थाना क्षेत्र के सुरहा गांव के रहने वाले हैं, जिसमें इदरीश, संजय, सत्येंद्र, विनय, राघवेन्द्र सहित एक अन्य शामिल हैं. पुलिस संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ेः आगरा में बेखौफ हुए खनन माफिया, गाड़ी रोकने पर दारोगा को मारी गोली

Intro:एंकर- पुलिस का ख़ौफ़ भले ही अपराधियो में न रहा हो लेकिन अब अपराधी जरूर पुलिस बनकर गाड़ी चालको को लूट रहे है । जी हां ऐसा ही एक मामला महोबा जिले में प्रकाश में आया है जहां आज एक फर्जी पुलिस टीम को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से एक स्कार्पियो कार जिस पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ साथ में पुलिस कैप,पिस्टल का कवर, हूटर बरामद किया गया । फिलहाल पुलिस ने संगीन धाराओं मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है ।
Body:वी/ओ- मामला कबरई थाना क्षेत्र के कानपुर- सागर राष्ट्रीय राजमार्ग का है जहाँ आज कबरई पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक स्कोर्पियो कार सवारों को पकड़ा जो अपने आपको पुलिस बताते थे। इन आरोपियों का काम कबरई पत्थर मंडी से ट्रकों को निकलवाना होता था। आरोपी पुलिसिया रौब दिखाकर खनिज विभाग के बैरियल से ट्रकों की निकासी कराते थे। इन सभी नकली पुलिस टीम से कबरई पुलिस ने पुलिस स्टीकर लगी कार पुलिस कैप साथ ही पिस्टल कवर,हूटर बरामद किया गया। कबरई पुलिस ने इन सभी आरोपियों पर संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पकड़े गए सभी आरोपी कबरई थाना क्षेत्र के सुरहा गांव के रहने बाले है जिसमे इदरीश,संजय, सत्येंद्र, विनय, राघबेन्द्र सहित एक अन्य शामिल है । फिलहाल पुलिस के नाम को बदनाम करने बाली इस फर्जी पुलिस टीम को पकड़कर पुलिस बड़ी कामयावी मान रही है
Conclusion:BYTE:- जटाशंकर राव(सीओ सिटी)- वही पुलिस क्षेत्राधिकारी जटाशंकर राव ने बताया कि एक कार पकड़ी गई है। उसमें सवार 6 लोग गिरफ्तार किए गए है। और कार में पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था। इन सभी की जांच की जा रही है। सभी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
06306038548
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.