महोबा: जिले में एक विस्फोटक व्यवसायी संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि बीते रोज विस्फोटक व्यवसायी ने पुलिस अधीक्षक और सुरेश सोनी नाम के शख्स पर जान से मारने की धमकी देने का एक वीडियो वायरल किया था. वहीं मंगलवार को हुई इस घटना ने जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी. फिलहाल घायल इन्द्रकांत त्रिपाठी को गंभीर हालत में उपचार के लिए कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
कबरई थाना क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे के नहदौरा गांव के पास विस्फोटक व्यवसायी इन्द्रकांत त्रिपाठी घायल अवस्था में पाया गया. घायल इन्द्रकांत त्रिपाठी को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी थी और वह हाईवे के किनारे मिला. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.
घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने डॉक्टर से इंद्रकांत की हालत के बारे में जानकारी ली. फिलहाल इस घटना ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है. क्योंकि घायल इंद्रकांत ने एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार और एक मैगजीन संचालक सुरेश सोनी पर उसने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था.
क्या है वायरल वीडियो का मामला
दरअसल, इंद्रकांत त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर तीन वीडियो वायरल कर पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार से अपनी जान का खतरा होना बताया था. विस्फोटक व्यवसायी का आरोप है कि वह पहले अपने लाइसेंस से पहाड़ों में विस्फोट के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली अमोनियम नाइट्रेट की सप्लाई किया करता था. कुछ समय से उसने इस काम से दूरी बना ली थी, लेकिन पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार उससे जबरदस्ती रुपयों की मांग कर रहे थे. रुपये न देने पर उसे फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जा रही थी.
विस्फोटक व्यवसायी ने वायरल वीडियो में कहा कि उसको अगर कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार महोबा पुलिस अधीक्षक और कस्बा निवासी सुरेश सोनी होंगे. वहीं वीडियो वायरल होते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को लेकर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कबरई कस्बा का रहने वाला इंद्रकांत त्रिपाठी जुआ और सट्टा का बड़ा व्यापारी है. वहीं मैगजीन की आड़ में वह अवैध विस्फोटक का काम करता है. कुछ दिन पहले रिवई गांव में एक जुआ पकड़ा गया था, जिसमें इस व्यक्ति का नाम निकल कर सामने आया था. साथ ही अवैध विस्फोटक के लिए एक टीम भी बनाई गई थी. इसी बात से नाराज होकर व्यापारी ने वीडियो वायरल किया है, जिससे वह अपना बचाव कर सके.
इन्द्रकांत गाड़ी में लहूलुहान अवस्था में पड़े थे, जिनके गले में गोली का निशान है. दो रोज पूर्व इंद्रकांत ने सूचना दी थी कि पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार से जो भी मामला हुआ हो सुरेश सोनी और बीडी महाराज द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही थी. हमारे चाचा क्रेशर और मैगजीन का काम करते थे, जिन्हें पुलिस द्वारा परेशान किया जाता था. पुलिस द्वारा 6 लाख रुपये की डिमांड की जाती थी.
-कमलकांत, घायल के परिजन
जिला अस्पताल में गोली लगने से घायल एक शख्स लाया गया है. घायल के गले में गोली लगी है. घायल की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार कर उसे मेडिकल कॉलेज कानपुर रेफर कर दिया गया है.
-डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी और डिप्टी सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अपर निजी सचिव बर्खास्त