महोबा: जिले के एक इंटर कॉलेज में एक साथ छह शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए. जबकि जिले भर में 12 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. जिला प्रशासन ने इंटर कॉलेज में चल रही परीक्षाओं को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया और शेष स्टाफ व छात्र छात्राओं की कोरोना जांच की तैयारी की जा रही है. वहीं सभी संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
महोबा के कुलपहाड़ कस्बा स्थित जनतंत्र इंटर कॉलेज में सबकी कोरोना जांच कराई जाएगी. मामला कुलपहाड़ कस्बे स्थित जनतंत्र इंटर कॉलेज में परीक्षा अनुभाग के व्यवस्थापक कोरोना संक्रमित होने के कारण गंभीर रूप से अस्वस्थ हो गये. उन्हें उपचार के लिए कानपुर में भर्ती कराया गया. मामले की जानकारी जिलाधिकारी को मिलते ही उन्होंने तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग की टीमों को जनतंत्र इंटर कॉलेज में भेज सभी शिक्षकों के जांच के आदेश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 15 शिक्षकों की सैंपलिंग की गई, जिसमें छह शिक्षक कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कम्प मच गया. कॉलेज प्रबंधन ने स्कूल में चल रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा को तत्काल प्रभाव निरस्त कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम विद्यालय के सभी अध्यापकों, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं के जांच करने की तैयारी कर रही है.
हमारी टीमों को जनपद में कुल 12 केस मिले थे, जिसमें से 6 केस कुलपहाड़ के थे बाकी अलग-अलग जगहों के हैं. ये सभी संक्रमित व्यक्ति से कॉन्टेक्ट में आये हुए केस हैं.
डॉ सुशील खरे, कोरोना संक्रमण प्रभारी, महोबा