महोबा : चौथे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद जनपद की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में देर शाम ईवीएम मशीनें जमा कर दी गई. इन्हें राजकीय पॉलिटेक्निक में स्ट्रॉन्ग रूम बनाकर रखा गया है. देर शाम तक पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्र से ईवीएम को लेकर स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचती रही. यहां हर विधानसभा के हिसाब से ईवीएम मशीन जमा की गई.
जमा की गई ईवीएम मशीनें-
- चौथे चरण के मतदान समाप्त होते ही सभी पोलिंग पार्टियां वापस आना शुरू हो गई.
- महोबा हमीरपुर लोकसभा सीट पर कुल 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं द्वारा कर दिया गया.
- इसका नतीजा आने वाली 23 मई को पता चलेगा.
- मतदान के दौरान कई जगह ईवीएम खराब तो कई गांवों में मतदान बहिष्कार की खबरें भी आती रहीं.
- मतदान समाप्त होने पर सभी पोलिंग पार्टियां पॉलिटेक्निक ग्राउंड आना शुरू हो गई.
- यहां उन्होंने अपनी-अपनी ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में जमा करा दिया.
- सोमवार को हुए मतदान में महोबा जिले में कुल 26.25 फीसद मतदान किया गया है.