महोबा: जिले में प्रशासनिक आदेश पर एसडीएम के नेतृत्व में नगर पालिका कर्मियों द्वारा भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अमले के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान हाई-वे किनारे अवैध रूप से निर्माण और कब्जा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया.
लगातार 3 दिन अनाउंसमेंट के बाद भी अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण की गई जगह खाली नहीं की. शुक्रवार को प्रशासनिक आदेश पर एसडीएम सदर राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों एवं भारी पुलिस बल के साथ मुख्यालय के मदीना मस्जिद चौराहे से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई. अभियान के दौरान हाई-वे किनारे सरकारी जगह पर कब्जा किए अवैध कब्जाधारियों को हटाया गया. साथ ही भविष्य में दोबारा कब्जा न करने की हिदायत दी गई. प्रशासन के तेवर देख अवैध कब्जाधारियों में हड़कम्प मचा रहा. अभियान के दौरान एसडीएम सदर राजेश कुमार यादव, तहसीलदार महोबा बालकृष्ण सिंह, वरिष्ठ लिपिक नगर पालिका अरुण शुक्ला, भटीपुरा पुलिस चौकी इंचार्ज भूपेन्द्र सिंह, कानूनगो, लेखपाल, सफाई इंस्पेक्टर सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा.
एसडीएम सदर राजेश कुमार यादव ने बताया कि प्रशासनिक आदेश पर आज मदीना मस्जिद चौराहे से पीडब्ल्यूडी चौराहे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में हाई-वे के किनारे जो अवैध कब्जा की गई जमीन है, उन्हें हटाया जा रहा है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा.