महोबा: जिले की पत्थर मंडी कबरई में लगातार हो रहे हादसों में मजदूरों की मौतें हो रही हैं. मंगलवार को करीब 200 फुट गहरी खदान में एक डंपर गिर गया, जिससे डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर डंपर चालक के शव को खदान से बाहर निकाला.
जानें पूरा मामला
- मामला महोबा जनपद स्थित पत्थर मंडी कबरई का है.
- फतेहपुर बजरिया निवासी मकसूद उर्फ गुल्लू डंपर लेकर खदान में पत्थर लेने गया हुआ था.
- तभी अचानक संतुलन बिगड़ जाने से डंपर 200 फुट नीचे खदान में जा गिरा.
- इसमें डंपर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:- लखीमपुर खीरी: पेड़ से टकराई कार, दो की मौत
मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को बाहर निकाला. इसके बाद पोस्टमार्टम को भेजा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतक के परिजन दानिश ने बताया कि सूचना दी गई थी. जब हम पहुंचे तो मौके पर सिर्फ पुलिस के अलावा कोई नहीं था और खदान वाले सही जानकारी नहीं दे रहे थे.
कबरई थाना क्षेत्र में खनन कार्य होता है. यहां आज खनन कार्य करते समय एक डंपर खदान में पलट गया, जिसमें डंफर चालक की दबने से मौत हो गई.
-मनीलाल पाटीदार, पुलिस अधीक्षक