ETV Bharat / state

महोबा: पत्थर लेने गया डंपर खदान में पलटा, चालक की मौत

यूपी के महोबा के पत्थर मंडी कबरई में पत्थर लेने गया डंपर असंतुलित होकर खदान में पवल गया. हादसे में डंपर चालक की मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खदान से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

खदान में डंपर पलटा.
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 5:02 PM IST

महोबा: जिले की पत्थर मंडी कबरई में लगातार हो रहे हादसों में मजदूरों की मौतें हो रही हैं. मंगलवार को करीब 200 फुट गहरी खदान में एक डंपर गिर गया, जिससे डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर डंपर चालक के शव को खदान से बाहर निकाला.

खदान में डंपर पलटा.


जानें पूरा मामला

  • मामला महोबा जनपद स्थित पत्थर मंडी कबरई का है.
  • फतेहपुर बजरिया निवासी मकसूद उर्फ गुल्लू डंपर लेकर खदान में पत्थर लेने गया हुआ था.
  • तभी अचानक संतुलन बिगड़ जाने से डंपर 200 फुट नीचे खदान में जा गिरा.
  • इसमें डंपर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें:- लखीमपुर खीरी: पेड़ से टकराई कार, दो की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को बाहर निकाला. इसके बाद पोस्टमार्टम को भेजा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतक के परिजन दानिश ने बताया कि सूचना दी गई थी. जब हम पहुंचे तो मौके पर सिर्फ पुलिस के अलावा कोई नहीं था और खदान वाले सही जानकारी नहीं दे रहे थे.

कबरई थाना क्षेत्र में खनन कार्य होता है. यहां आज खनन कार्य करते समय एक डंपर खदान में पलट गया, जिसमें डंफर चालक की दबने से मौत हो गई.
-मनीलाल पाटीदार, पुलिस अधीक्षक

महोबा: जिले की पत्थर मंडी कबरई में लगातार हो रहे हादसों में मजदूरों की मौतें हो रही हैं. मंगलवार को करीब 200 फुट गहरी खदान में एक डंपर गिर गया, जिससे डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर डंपर चालक के शव को खदान से बाहर निकाला.

खदान में डंपर पलटा.


जानें पूरा मामला

  • मामला महोबा जनपद स्थित पत्थर मंडी कबरई का है.
  • फतेहपुर बजरिया निवासी मकसूद उर्फ गुल्लू डंपर लेकर खदान में पत्थर लेने गया हुआ था.
  • तभी अचानक संतुलन बिगड़ जाने से डंपर 200 फुट नीचे खदान में जा गिरा.
  • इसमें डंपर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें:- लखीमपुर खीरी: पेड़ से टकराई कार, दो की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को बाहर निकाला. इसके बाद पोस्टमार्टम को भेजा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतक के परिजन दानिश ने बताया कि सूचना दी गई थी. जब हम पहुंचे तो मौके पर सिर्फ पुलिस के अलावा कोई नहीं था और खदान वाले सही जानकारी नहीं दे रहे थे.

कबरई थाना क्षेत्र में खनन कार्य होता है. यहां आज खनन कार्य करते समय एक डंपर खदान में पलट गया, जिसमें डंफर चालक की दबने से मौत हो गई.
-मनीलाल पाटीदार, पुलिस अधीक्षक

Intro:महोबा जिले की पत्थर मंडी कबरई में लगातार हो रहे हादसों में मजदूरों की मौते हो रही है। जहां आज करीब 200 फुट गहरी खदान में एक डम्फर खदान गिर गया। जिससे डम्फर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर डम्फर चालक का शव खदान से बाहर निकाला।

Body:मामला महोबा जनपद स्थित पत्थर मंडी कबरई का है जहाँ फतेहपुर बजरिया निवासी मकसूद उर्फ गुल्लू डम्फर लेकर पहाड़ खदान में पत्थर लेने गया हुआ था तभी डम्फर का अचानक संतुलन बिगड़ जाने से डम्फर 200 फुट नीचे खदान में जा गिरा जिसमे डम्फर में मौजूद चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुँची कबरई पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया बड़ी बात तो यह कि लगातार खनन नियमो के विपरीत कार्य लगातार जारी है। प्रशासनिक अमला सब जानकर भी अनजान बना रहता है । इसके चलते आये दिन ऐसी दुर्घटना होना आम बात है।फिलहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।

मृतक के परिजन दानिश ने बताया कि हमे सूचना दी गई थी हम लोग मौके पर आए तो देखा कि पहाड़ में सिर्फ पुलिस के अलावा कोई नही है और पहाड़ वाले सही जानकारी नही दे रहे है।
बाइट- दानिश (मृतक का परिजन)

Conclusion:पुलिस अधीक्षक मनीलाल पाटीदार ने बताया कि कबरई थाना क्षेत्र में खनन कार्य होता है जहाँ आज खनन कार्य करते समय एक डम्फर पहाड़ में पलट गया था और डम्फर चालक जुसमे दब गया था।
सूचना पर पहुँची पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम को भेजकर कार्यवाही कर रही है।
बाइट- मणिलाल पाटीदार ( पुलिस अधीक्षक महोबा)

तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
06306038548
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.