महोबा: कोरोना वायरस के चलते देशभर में डर का माहौल बना है. पीएम के आह्वान के बाद कई जिलों में इसका असर देखने को मिला. वहीं जिले का स्वास्थ्य विभाग अपने आप में कीर्तिमान बनाने में जुटा है. जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण एक मजाक बनकर रह गया है क्योंकि झांसी डिपो की एक रोडवेज बस में सवार 94 यात्रियों की जांच डॉक्टरों ने मात्र 15 मिनट में कर दी.
महोबा के उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ के निर्देश पर सभी यात्रियों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लाया गया था ताकि किसी प्रकार की लापरवाही न हो सके. वहीं जिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही सामने आई.
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने सभी यात्रियों की जांच के नाम पर सिर्फ उनका नाम पूछकर लिखा. इस काम में मात्र 15 मिनट लगे और गाड़ी को गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया. यात्रियों की मानें तो वह झांसी से आये थे और यहां पर जांच के नाम पर सिर्फ उनसे नाम पूछा गया और कहा गया कि कोई बीमारी है तो बताएं. वहीं नहीं बोलने पर उन्हें भेज दिया गया.
यात्री ट्रेन द्वारा झांसी आये थे और झांसी जिलाधिकारी के निर्देश पर यह बस झांसी से बांदा जा रही थी. कुलपहाड़ उपजिलाधिकारी के निर्देश पर इनका जिला अस्पताल में परीक्षण कराया गया है.
-ए के जैन, एआरएम
बस में कुल 94 यात्री थे. कोरोना को देखते हुए इनको रोका गया था ताकि यह पता लगाया जा सके कि किसी यात्री में कोरोना के लक्षण तो नहीं हैं. हालांकि यात्रियों की जांच कर जानकारी ले ली गई है और उनसे पूछा गया कि उनको कोई परेशानी तो नहीं है. यह बस झांसी से यात्रियों को छोड़ने के लिए बांदा जा रही थी.
-डॉ. सुमन, सीएमओ
इसे भी पढ़ें- सीतापुर में मिले कोरोना के 2 संदिग्ध, गांव को क्वारंटाइन करने की तैयारी